साल 2021 शुरू हो गया है और नए साल की शुरुआत में कुछ स्पेशल करना तो बनता है। हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने नए साल की शुरुआत कुछ अलग अंदाज़ में की है। जहां एक ओर कोविड 19 ने हमारे सभी प्लान्स को थोड़ा सा बदल दिया है और हमें और सुरक्षित बना दिया है वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई स्टार्स अपने-अपने परिवार के साथ रहे हैं तो कई घूमने निकल गए हैं।
अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ने अपने नए साल की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसा रहा बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स का न्यू ईयर।