herzindagi

ऐश्‍वर्या से लेकर दीपिका तक, देखें 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की 'मां' के साथ बचपन की तस्‍वीरें

मां और बेटी का रिश्‍ता बेहद अनोखा होता है। एक मां अपनी बेटी की टीचर, दोस्‍त और हमराज सभी कुछ होती है। फिर बात चाहे आम मां-बेटी की हो या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की। आज हम आपको बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस की बचपन की तस्‍वीर दिखाएंगे, जिसमें उनका अपनी मां के साथ अनोखा बॉन्‍ड साफ झलक रहा है। 

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 20 Dec 2021, 19:12 IST

आलिया भट्ट

Create Image :

इस तस्‍वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ हैं। तस्‍वीर में आलिया काफी छोटी नजर आ रही हैं। आलिया की अपनी मां के साथ गजब की बॉन्डिंग है। दोनों ही फिल्‍म 'राजी' में ऑन स्‍क्रीन भी मां-बेटी का किरदार निभा चुकी हैं। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट थी। 

काजोल

Create Image : bombaybasanti/instagram

यह काजोल की बेहद पुरानी तस्‍वीर है। तस्‍वीर में वह अपनी मां तनुजा की गोद में बैठी हैं। काजोल ने स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही ठान लिया था कि वो मम्मी तनुजा और मासी नूतन की तरह फिल्मों में काम करेंगी । काजोल जब छोटी थी तभी उनकी मां तनुजा उनके पिता शोमू मुखर्जी से अलग हो गई थीं। वो और उनकी छोटी बहन तनीषा हमेशा तनुजा के साथ ही रहे हैं।

अगर आप सेलिब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी और भी रोचक बातें जानना चाहती हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

 

दीपिका पादुकोण

Create Image :

दीपिका पादुकोण अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अक्‍सर ही अपने बचपन की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। यह तस्‍वीर भी उन्‍हीं में से एक है। इस तस्‍वीर में दीपिका अपनी मां उज्‍जाला पादुकोण की गोदी में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपनी मां से ही आत्‍मनिर्भर बनना सीखा है, यह बात वह कई इंटरव्‍यूज में भी बता चुकी हैं। 

अनुष्‍का शर्मा

Create Image :

हर मां-बेटी की तरह अनुष्‍का शर्मा और उनकी मां अशीमा शर्मा का रिश्‍ता भी बहुत अनोखा है। इस तस्‍वीर में अनुष्‍का अपनी मां अशीमा की गोद में हैं। आपको बता दें कि अनुष्‍का की शादी के वक्‍त उनकी मां ने उन्‍हें पुराने सोने के कंगन गिफ्ट किए थे, जो उन्‍हें उनकी मां ने दिए थे। इन्‍हीं कंगन को पहन कर अनुष्‍का ने विराट कोहली के साथ सात फेरे लिए थे। 

सोनम कपूर

Create Image :

बचपन की इस तस्‍वीर में सोनम अपनी मां सुनीता कपूर, बहन रिया कपूर और भाई हर्ष के साथ नजर आ रही हैं। अनिल कपूर से शादी से पहले सुनीता कपूर एक मॉडल थीं। सोनम का नाम आज बॉलीवुड की मोस्‍ट फैशनेबल एक्‍ट्रेसेस में लिया जाता है और फैशनेबल दिखना सोनम ने अपनी मां सुनीता कपूर से ही सीखा है। 

सारा अली खान

Create Image :

सारा अली खान अपने इंस्‍टाग्राम पर बचपन की तस्‍वीरें साझा करती रहती हैं। इस तस्‍वीर में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ हैं। यह तस्‍वीर उनके जन्‍म के वक्‍त की है। तस्‍वीर में उनकी नानी भी नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर के साथ सारा ने कैप्‍शन डाला है, 'मेरी मां की मां, थैंक्‍यू मेरी मां को जन्‍म देने के लिए।'

जाह्नवी कपूर

Create Image :

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सुपर स्‍टार श्रीदेवी की बेटी हैं। इस तस्‍वीर में वह अपनी मां की गोद में हैं। जाह्नवी अपनी मां को याद करते हुए अक्‍सर बचपन की तस्‍वीरें साझा करती हैं। गौरतलब है, वर्ष 2018 में  श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में बाथ टब में डूबने से मौत हो गई थी। 

श्रद्धा कपूर

Create Image :

इस तस्‍वीर में श्रद्धा कपूर अपनी मां शिवांगी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि शिवांगी कपूर भी एक्‍ट्रेस रह चुकी हैं, मगर शक्ति कपूर के साथ शादी करने के बाद शिवांगी कपूर ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। 

अनन्‍या पांडे

Create Image :

इस तस्‍वीर में अनन्‍या पांडे अपनी मां भावना पांडे के साथ नजर आ रही हैं। एक पुराने इंटरव्‍यू में भावना ने बताया था कि अनन्‍या उनकी और चंकी पांडे की हनीमून बेबी है। दरअसल, चंकी पांडे और भावना पांडे की शादी जनवरी 1998 में हुई थी और अनन्‍या का जन्‍म अक्टूबर 1998 में हुआ था। 

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

Create Image :

यह तस्‍वीर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बचपन की है। तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या अपनी मां वृंदा राय के साथ हैं। इस तस्‍वीर में वृंदा राय को देख कर कोई भी कह सकता है कि ऐश्‍वर्या लुक्‍स में पूरी तरह से अपनी मां वृंदा पर गई हैं।