अच्छा है कि बात हो रही है और बात होनी भी चाहिए...
ना हमें किसी #metoo की बात करनी चाहिए औऱ ना ही किसी अन्य तरह के ट्रेंड की। क्योंकि इंडियन सोसायटी में तो ये सारी चीजें बहुत पहले से हो रही हैं। ना कोई दिन होता है, ना कोई समय... ना किसी की उम्र देखी जाती है ना किसी के कपड़े। 6 महीने की बच्ची के साथ भी रेप होता है और नब्बे साल की महिला के साथ भी रेप होता है। तो ऐसे में क्या किसी ट्रेंड का इंतजार करें अपनी आवाज उठाने के लिए?
इसलिए हमलोग आज बात करने वाले हैं अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' की जो इस साल की अच्छी फिल्मों में शुमार हुई है। Actually 'पिंक' फिल्म की नहीं इसके dialogues की बात करने वाले हैं जो इंडियन सोसायटी को लड़कियों के लिए सेफ सोसायटी बनाने के लिए अच्छी तरह से गाइड करती है। अगर इन dialogues को फॉलो कर लिया जाए तो महिलाओं की सेफ्टी का सवाल फिर कभी हमारे लिए इतना पेचिदा नहीं बनेगा। और ना फिर किसी ट्रेंडी की जरूरत पड़ेगी।
तो चलिए अब हो गई बहुत सी बातें जालते हैं एक नजर इन 9 powerful dialogues पर