वास्तु टिप्स:परीक्षा में सफलता के लिए स्टूडेंट फ़ॉलो कर सकते हैं वास्तु के ये 10 टिप्स

अगर आप परीक्षा के लिए मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं तो सफलता के लिए पढ़ाई के साथ-साथ एक्सपर्ट के बताए वास्तु के कुछ नियमों को भी फॉलो करें।
Samvida Tiwari

परीक्षा में सफलता हर कोई चाहता है। स्टूडेंट्स अच्छे नंबर लाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार उनकी मेहनत के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती है। वास्तव में मेहनत से ही सफलता मिलती है लेकिन काफी हद तक सफलता के लिए पढ़ने की जगह, दिशा और समय भी मायने रखता है। यही नहीं वास्तु से जुड़ी कुछ बातें भी ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करने से भी स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है। आइए Life Coach and Astrologer, Sheetal Shaparia से जानें कि किन वास्तु टिप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। 

1 परीक्षा के लिए पढ़ते समय किस दिशा में बैठें

वास्तु के अनुसार जब भी स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई करें उन्हें अपनी पढ़ाई की जगह घर के पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए। ऐसी स्थिति में न बैठें जहां आपकी पीठ के पीछे दरवाजा हो। पढ़ने के लिए सही दिशा का होना बहुत जरूरी है। 

10 पढ़ने का स्थान साफ़-सुथरा होना चाहिए

वास्तु के नियम के हिसाब से पढ़ने का स्थान हमेशा बहुत अधिक साफ सुथरा होना चाहिए। इस जगह पर बहुत अधिक पुस्तकों, पेंसिलों, पेन या किसी स्थिर वस्तु के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें। अव्यवस्था मुक्त वातावरण आपको शांतिपूर्वक अध्ययन करने में मदद करेगा और परीक्षा में सफलता दिलाएगा। (सुख-समृद्धि के लिए घर से मिटाएं ये 10 वास्तु दोष)

परीक्षा में सफलता के लिए स्टूडेंट्स पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के साथ वास्तु के इन नियमों को फॉलो करें जिससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 

2 कैसे करें पढ़ाई में ध्यान केंद्रित

यदि आपको पढ़ाई में एकाग्रता की समस्या है और आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने या ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ हैं, तो अपने अध्ययन कक्ष को पश्चिम या उत्तर दिशा में व्यवस्थित करने का प्रयास करें। यह आपको सकारात्मक वाइब्स देता है। इस तरह बैठकर पढ़ाई करने से आपको परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाती है और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। 

3 पढ़ाई का स्थान हरे या नीले रंग का हो

आप जब भी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहे हैं तो कोशिश करें अपने अध्ययन कक्ष के लिए हरे या नीले रंग का प्रयोग करें। इससे आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। यदि कमरे का रंग हरा या नीला नहीं है तो आप स्टडी टेबल को कवर करने के लिए हरे रंग के कवर का उपयोग कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Feng Shui Tips: करियर की ग्रोथ के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये फेंगशुई टिप्स

4 पढ़ने के स्थान में शीशा न रखें

वास्तु के अनुसार आपको अपने स्टडी रूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए। अगर स्टडी रूम में शीशा है और आप पढ़ाई कर रहे हैं तो ये ध्यान भटका सकता है।  कम से कम रात के समय शीशे को कपड़े से ढक दें। 

5 स्टडी टेबल के पास खुली जगह चाहिए

जब भी आप पढाई करें अपनी स्टडी टेबल (वास्तु के हिसाब से स्टडी टेबल की दिशा) पर और उसके पास कुछ खुली जगह बनाने की कोशिश करें। यह जीवन में नई चीजों को आकर्षित करने में मदद करता है और एक छात्र को नए विचारों, दृष्टिकोण और तेज याददाश्त के लिए प्रेरित करता है।

 

6 पर्याप्त रोशनी में करें पढ़ाई

स्टूडेंट्स जब भी परीक्षा के लिए पढ़ाई करें ध्यान में रखें कि कमरे में पर्याप्त रोशनी हो। पढ़ाई के लिए रोशनी आंखों के लिए बहुत उज्ज्वल या कठोर नहीं होनी  चाहिए। पढ़ते समय स्टडी लैम्प को बायीं दिशा में रखें। यह एकाग्रता शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है।

7 लकड़ी की कुर्सी पर बैठकर करें पढ़ाई

वास्तु के हिसाब से छात्रों को पढ़ाई के दौरान हमेशा लकड़ी की कुर्सी पर बैठना चाहिए। बुकशेल्फ़ या स्टडी टेबल के सामने रखने के लिए पूर्व दिशा अच्छी होती है। इस तरह के स्थान पर बैठकर पढ़ाई करने से परीक्षा में सफलता मिल सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें:बच्चों की सेहत और तेज दिमाग के लिए वास्तु एक्सपर्ट से जानें टिप्स

8 स्टडी रूम के दरवाज़ों की दिशा

स्टूडेंट पढ़ाई करने के लिए जिस कमरे में बैठें उसके दरवाजे उत्तर-पूर्व, उत्तर, पूर्व या पश्चिम में होने चाहिए। ऐसी दिशा में दरवाज़े होने पर पढ़ाई में ज्यादा मन लगता है और परीक्षा में सफलता हासिल होती है। 

9 स्टडी रूम में गणेश जी और सरस्वती की तस्वीर रखें

परीक्षा में सफलता के लिए वास्तु यह भी सुझाव देता है कि कमरे में भगवान गणेश और देवी सरस्वती की तस्वीर होनी चाहिए। ऐसा करने से परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 

vastu Vastu tips Expert tips vastu shastra