बच्चों के डायपर का नाम सुनकर आपको उनके बचपन का समय याद आ जाता होगा। वास्तव में बच्चों को नमी से बचाने और आराम दिलाने के लिए ये एक अद्भुत आविष्कार है। लेकिन कई बार जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं तब भी उनके बचपन में इस्तेमाल होने वाले डायपर बचे रखे होते हैं तब आप यही सोचती होंगी कि इनका किसी और जगह इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।
तो आइये हम आपको बताते हैं बेबी डायपर के इस्तेमाल के कुछ अनोखे तरीके जिनसे आप अपने कई कामों को आसान बनाने के साथ इन डायपर को फेंकने की बजाय उसका सही उपयोग कर सकती हैं।