किचन की सफाई से लेकर घर के कई कामों के लिए बेबी डायपर का करें 10 तरीकों से इस्तेमाल

अगर आपके घर में बच्चों के पुराने डायपर रखें हैं तो इन्हें फेंकने की बजाय यहां बताए गए 10 तरीकों से करें इस्तेमाल।
Samvida Tiwari

बच्चों के डायपर का नाम सुनकर आपको उनके बचपन का समय याद आ जाता होगा। वास्तव में बच्चों को नमी से बचाने और आराम दिलाने के लिए ये एक अद्भुत आविष्कार है। लेकिन कई बार जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं तब भी उनके बचपन में इस्तेमाल होने वाले डायपर बचे रखे होते हैं तब आप यही सोचती होंगी कि इनका किसी और जगह इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

तो आइये हम आपको बताते हैं बेबी डायपर के इस्तेमाल के कुछ अनोखे तरीके जिनसे आप अपने कई कामों को आसान बनाने के साथ इन डायपर को फेंकने की बजाय उसका सही उपयोग  कर सकती हैं।  

1 पौधों की अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए

आपको ये सुनकर भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन डायपर का इस्तेमाल आप पौधों के सीडिंग से लेकर पौधों की अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए कर सकती हैं। इसमें नए पौधे लगाने के लिए डायपर में मिटटी भरें और बीजों को डालें। ये नमी को सीमित रखता है जिसे जल्दी ही बीजों से पौधे निकलने लगते हैं। जब पौधे निकल आएं तब आप इन्हें किसी बड़े गमले में या गार्डन में शिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने इंडोर प्लांट्स के तने में डायपर रैप कर दें जिससे ये अतिरिक्त पानी को सोख लेगा और पौधे ओवर वाटरिंग से बचे रहेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें:पौधों को फंगस से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

10 फर्नीचर की करें सफाई

घर के किसी भी फर्नीचर के छोटे से छोटे हिस्से को आप डायपर से साफ़ कर सकती हैं। ये लकड़ी की कुर्सियों या डाइनिंग और ड्रेसिंग टेबल को साफ़ करने का अच्छा तरीका है। डायपर को अपने हाथ में ग्लव्स की तरह पहनें और फर्नीचर साफ़ करें। डायपर पूरी गन्दगी को अपने अंदर चिपका लेता है और फर्नीचर साफ़ हो जाता है। 

उपर्युक्त सभी तरीकों से आप अपने घर में बेकार पड़े बेबी डायपर को इस्तेमाल में ला सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

2 कार के भीतर करें सफाई

अक्सर जब आप बच्चों के साथ पिकनिक पर जाती हैं तब कार में बहुत सी गन्दगी इकट्ठी हो जाती है। कार की छोटी-छोटी जगहों की सफाई थोड़ी मुश्किल होती है जैसे कप होल्डर की सफाई के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सॉफ्ट होने के कारण कार के भीतर के हिसों तक आसानी से पहुँच जाता है और कूड़ा इसमें चिपक कर बाहर आ जाएगा

3 किचन कैबिनेट की करें सफाई

किचन कैबिनेट (किचन कैबिनेट को ऐसे करें ऑर्गनाइज़) में अक्सर तेल के धब्बे लग जाते हैं। इन धब्बों को साफ करने के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कैबिनेट पर क्लीनर डालें और डायपर से उस जगह को वाइप करके साफ़ करें। तेल के निशान डायपर से पूरी तरह साफ़ हो जाते हैं और किचन चमकने लगती है। इसके अलावा आप ग्रीसी पैन की सफाई भी डायपर से कर सकती हैं। इसके लिए तेल लगे पैन को डायपर से अच्छी तरह साफ़ कर दें फिर इसे डिशवाश लिक्विड से साफ़ करें। ये बर्तन का पूरा तेल सोख लेगा। 

4 ग्लास विंडोज की करें सफाई

किसी भी ग्लास क्लीनर को स्प्रे बोतल से गन्दी कांच की खिड़की में स्प्रे करें और इसे डायपर से साफ़ करें। यदि आप होममेड क्लीनर से खिड़कियों की सफाई कर रही हैं तो इसमें डायपर को डुबोएं और इससे खिड़कियों की सफाई करें। 

5 पसीना पोछने के लिए करें इस्तेमाल

आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि डायपर का इस्तेमाल पसीना पोछने के लिए कैसे कर सकते हैं? लेकिन ये सच है, यदि आपके पास टॉवल नहीं है तो आप अपने शरीर के पसीने को डायपर से अच्छी तरह सोख सकती हैं। खासतौर पर आर्मपिट्स के पास का पूरा पसीना सोखने में डायपर मदद करेगा। 

इसे जरूर पढ़ें:फुटवियर को फंकी लुक देने से लेकर कंटेनर कवर की तरह काम आ सकते हैं बैलून्स

6 क्रॉकरी पैक करें

अक्सर आप कहीं बाहर जाने से घर की शिफ्टिंग के लिए क्रॉकरी या सिरेमिक का कोई भी सामान पैक कर रहे होते हैं तो आप इसे ठीक से पैक नहीं कर पाते हैं और इसके टूटने का डर बना रहता है। आप जब भी ऐसे किसी भी सामान की पैकिंग करें डायपर की लेयर्स बनाकर पैक करें ये एक मोटा बेस बना देता है जिससे किसी सामान के टूटने का खतरा नहीं रहता है। 

7 ट्रैवलिंग के दौरान एक्सेसरी करें स्टोर

अगर आप ट्रेवलिंग के लिए जा रही हैं और आपके पास बच्चों या बड़ों की कोई छोटे एक्सेसरीज हैं तो इन्हें आप डायपर में पैक करके अपने ट्रैवेलिंग बैग में डाल सकती हैं। यही नहीं आपके कीमती सामन को स्टोर करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। संभवत कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि आपके बैग के अंदर डायपर में कोई कीमती सामान भी रखा हो सकता है। 

8 फर्श की करें सफाई

फर्श के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए किसी भी दाग वाले स्थान पर फ्लोर क्लीनर डालें और डायपर से उस जगह की सफाई करें। ये मिनटों में फ्लोर को साफ़ कर देगा क्योंकि इसमें सारी गन्दगी और नमी अच्छी तरह से सोख ली जाती है। 

 

9 छोटा बैग तैयार करें

डायपर में आप किसी दुसरे कपड़े को रैपिंग करके इसे छोटे से बैग का रूप दे सकती हैं। घर के छोटे -छोटे सामानों को इस बैग में कलेक्ट करके किसी भी जगह पर रख सकती हैं। ये दिखने में भी अच्छा लगता है और आपका छोटा सामान आसानी से मिल जाता है। 

 

Easy Hacks Easy Tips Household work cleaning tips