कपड़ों में आने वाली पसीने की बदबू या फिर बारिश में सीलन से आने वाली महक को दूर करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी तो जरूर किया होगा। यूं कहा जाए कि ये परफ्यूम अब हमारे लिए सिर्फ फैशन और स्टेटस सिंबल ही नहीं बल्कि जरूरत बन गया है। हो भी क्यों न, भला कौन बदबूदार कपडे पहनना पसंद करता है और जब गर्मी का मौजम हो और आप कहीं दूर के लिए ट्रेवलिंग कर रही हैं तब ख़ास तौर पर आपके लिए ये एक आवश्यक एक्सेसरी की तरह होता है।
कभी आपने सोचा है कि आपकी जरूरतों में से एक ये परफ्यूम न सिर्फ आपके रोज़ के कपड़ों की बदबू को दूर करता है बल्कि इसका इस्तेमाल आप अन्य कई जगहों पर और कई समस्याओं के समाधान के लिए भी कर सकती हैं। यही नहीं आप एक्सपायर हुए परफ्यूम का इस्तेमाल भी कई अन्य तरीकों से कर सकती हैं। आइए जानें कैसे एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल कई जगह किया जा सकता है।