herzindagi
Herzindagi Logo
logo south asian women in tech

महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Gen-AI इवेंट, जिससे 5 लाख महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण

हरजिंदगी का मिशन हमेशा महिलाओं को ज्ञान और उपकरणों के साथ सशक्त बनाना, शिक्षित करना और प्रेरित करना रहा है जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। हम केवल महिलाओं के लिए सबसे बड़े जेनरेटिव AI इवेंट के लिए SAWiT.AI के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं। इस रजिस्ट्रेशन में अन्य चीजों के साथ GUVI का जीरो टू हीरो पाइथन कोर्स भी शामिल है।

  • दिन: 21 सितंबर 2024
  • जगह: ऑनलाइन
  • क्या उम्मीद की जा सकती है: 24 घंटे की लर्निंग मैराथन जिसमें सीखना, टेक्निकल लोगों से जुड़ना और कुछ नया करना शामिल होगा जिससे आपका कौशल बेहतर होगा। आपके AI स्किल्स बेहतर होंगे, आप इंडस्ट्री के लीडर्स के जुड़ पाएंगी और आप एक ऐसी सपोर्टिव कम्युनिटी का हिस्सा होंगी जो Next-Gen AI का भविष्य बनेगी।

नए जमाने की महिलाओं को डिजिटल वर्ल्ड में सफल बनाने के लिए नए गुण और आत्मविश्वास देने की यह एक मुहिम है। SAWiT.AI महिलाओं को AI की दुनिया में सफल बनने का एक मौका दे रहा है। भले ही वो टेक्निकल बैकग्राउंड से ना हों, वो इस मुहिम से जुड़ सकती हैं।

आप तैयार हैं AI की क्रांति से जुड़ने के लिए? रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें

25 मिलियन से ज्यादा महिलाओं का भरोसा, अपने लिए नया रास्ता बनाने की मुहिम में आपके साथ है हरजिंदगी।

*(Comscore MMX Multi-Platform-Top 10, News/Information Publishers; Mar‘24)

Register Now

Product screenshot