meri filmy saas comedy drama story part 2

    Meri Filmy Saas Part 2: सास का ये रूप पहले किसी बहू ने नहीं देखा होगा! हंसिका का गुस्सा अब अपने पति पर फूटने लगा, लेकिन क्यों?

    Shruti Dixit

    हंसिका की सास ने उसकी सांस रोक दी थी। यकीनन हंसिका मॉर्डन थी, लेकिन सास का ये रूप उसे हजम नहीं हो रहा था। ऐसा नहीं था कि मालती जी ने उसके साथ कुछ गलत किया था, लेकिन कम से कम उसे तो नाचने के लिए पूछ लेतीं। उसकी मुंह दिखाई पर ये क्या हो रहा था। हंसिका अकेले सोफे पर बैठी बस एक टक देखे जा रही थी। 'मा...मम्मी...', हंसिका ने कहा। मालती जी फिर भी नहीं रुकीं। थोड़ी देर में तो मुंह दिखाई कम, आंटियों का डिस्को ज्यादा बन गया था। इतने में हंसिका से फरमाइश की गई, 'चलो अब तुम चिकनी चमेली पर डांस करो,'। हंसिका को तो समझ ही नहीं आया कि वो क्या करे। उसने धीरे से कह दिया, 'नहीं... डांस नहीं आता।' किसी ने दोबारा पूछा भी नहीं, उसे ऐसे ही छोड़कर अपनी मस्ती शुरू कर दी।

    meri filmy saas comedy drama story 2
    हंसिका का फंक्शन किसी तरह से उसकी तरफ आया, आंटियों ने उसका चेहरा देखते-देखते भी मालती जी से बातें करना जारी रखा। हंसिका को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ रहा था, लेकिन कुछ किया भी नहीं जा सकता था। जैसे-तैसे फंक्शन खत्म हुआ। अभी भी कुछ एक रिश्तेदार घर में भरे हुए थे। हंसिका अभी भी घर को अपना नहीं समझ पा रही थी। उसे बहुत बुरा लग रहा था कि नई बहू वो है, फिर क्यों उसे महत्व नहीं मिल रहा है। फिल्मों में और सोशल मीडिया में तो लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन इस घर में तो नई बहू बस कोने में पड़ी हुई है। हंसिका को अपने साथ हो रहा अन्याय दिख रहा था। उसे फिर लग रहा था कि उसे वाकई ललिता पवार मिल गई है सास के रूप में।

    रात होते ही उसे लगा कि अब तो वरुण आएगा, लेकिन हाय री किस्मत ललिता पवार ने बताया कि वरुण बाहर हॉल में सोएगा और घर के रिश्तेदार आज यहीं रुकेंगे। हंसिका को मन ही मन बहुत गुस्सा आ रहा था, लेकिन बेचारी करे भी क्या। आज तो उसकी जिंदगी की सबसे स्पेशल रात होनी थी, लेकिन वह भी नहीं हुई। हंसिका को अब गुस्सा आने लगा था और बाथरूम में जाकर थोड़ा रो भी ली थी। आखिर घर की नई बहू के बारे में पूछने की किसी को नहीं पड़ी थी। एक के बाद एक रिश्तेदार आकर उसके सामने हंसी-ठिठोली करके जाते और फिर हंसिका के सामने से चले जाते।

    meri filmy saas comedy drama story part
    रात को बिस्तर लगे, तो मालती जी का ध्यान गया कि हंसिका अभी भी वैसे ही बैठी है। उन्होंने आकर कहा, 'अरे तुमने अभी कपड़े नहीं बदले, गर्मी नहीं लग रही है क्या? फंक्शन खत्म हो गया, सब तुम्हें देखकर चले भी गए। अब कंफर्टेबल कपड़ों में आ जाओ मेरी कैटरीना कैफ। आज तुमको चिकनी चमेली पर डांस करना चाहिए था, लेकिन तुम तो गुड़िया बनी बैठी रहीं। ऐसा थोड़ी होता है, हंसो-खेलो यार... तुम्हारा ही घर है।' मालती जी फ्लो में बोलकर कमरे से बाहर चली गईं। 'यार... यार... ये मेरी सास है या फिर कॉलेज की सीनियर। अलग ही तरह की रैगिंग चल रही है यहां पर। किसी ने मुझे कहा कपड़े बदलने को। नई बहू को घर के कायदों के बारे में बताया जाता है, और इन्हें देखो ठुमके लगाने पर तुली हुई हैं।' हंसिका की फ्रस्ट्रेशन अब दिखने लगी थी। दरअसल, उसे वरुण चाहिए था, अगर वरुण सामने होता, तो हंसिका को कोई दिक्कत महसूस नहीं होती।

    हंसिका ने गाहे-बगाहे एक सूट पहन लिया। जो लड़की घर में कंफर्टेबल शॉर्ट्स पहनती थी अभी सूट पहन कर सोने वाली थी, लेकिन थकान के कारण नींद आ ही गई। सुबह होते ही फिर चहल-पहल शुरू हो गई। अब शादी वाला घर है, यह तो होना ही था। हंसिका ने नहा-धोकर एक चटक साड़ी पहन ली। वहां, रिश्तेदारों को विदा किया गया और फिर घर में वरुण, मालती जी और हंसिका ही थे। मालती जी कमरे में गईं और ब्लॉक प्रिंट की नाइटी पहन कर आ गईं।

    'अरे, बन्नो आज मुंह दिखाई नहीं है, जाओ कुछ कंफर्टेबल पहन लो।', मालती जी ने बोला। वरुण भी शॉर्ट्स में आ गया। 'अब कंफर्टेबल क्या होता है, इंसान सूट में भी कंफर्टेबल होता है, साड़ी में भी, पर यहां अभी मैं क्या पहनूं जिससे कोई ऑफेंड ना हो जाए। कुछ क्लियर करके तो बताना चाहिए ना।' हंसिका बड़बड़ा रही थी। इतनी साड़ियां बक्से में रखी हुई थीं, अब उनका क्या होगा अगर कंफर्टेबल ही पहनना है तो। 'अच्छा सुनो शाम को सोसाइटी में सत्यनारायण की कथा के लिए जाना है, तब सज लेना।' मालती जी का ऑर्डर आया। हंसिका का मन किया कि कह दे, जी मैडम, लेकिन सासू मां का क्या करे।

    hansika
    इतने में वरुण कमरे में आया। दो दिन होने आए और वरुण को हंसिका के लिए अब समय मिला था। वरुण ने आते ही हंसिका को गले से लगा लिया। 'सॉरी, रिश्तेदारों के चक्कर में मिल ही नहीं पाया तुमसे,' वरुण ने गाल पर एक किस देते हुए हंसिका को कहा। हंसिका फट पड़ी, 'तुमसे शादी की है मैंने, तुम हो कि इतने बुरे हो ना। समझ नहीं आता, कल भी मेरी मुंह दिखाई में तुम्हारी मां का डांस देख रहे थे लोग। मैं नई बहू हूं, कम से कम किसी को बात तो करनी चाहिए मुझसे ठीक से। पर नहीं, तुम सुनते ही नहीं हो मेरी...' हंसिका बोले जा रही थी कि एकदम से जोर से आवाज आई। 'खामोश...' हंसिका डर गई। पता चला कि मालती जी ने शत्रुघ्न सिन्हा की कोई फिल्म लगा दी है।

    वरुण हंस दिया, 'मेरी मां पूरी फिल्मी है... तुम्हें थोड़े दिनों में समझ आ जाएगा।' उसने कहा। पर हंसिका मानने को तैयार ही नहीं थी। जैसे-तैसे शाम हुई और हंसिका ने एक अच्छी साड़ी पहन ली। वह बाहर जाने को ही थी कि उसने देखा मालती जी खुद माता लक्ष्मी का अवतार बनकर सज-धज कर जा रही थीं। 'मम्मी, हम सत्यनारायण की कथा में जा रहे हैं ना, इतनी चटक साड़ी?' हंसिका ने पूछा। अरे मैंने बोला था कैटरीना कैफ जैसे तैयार होना। इतनी सादी क्यों हो?

    meri filmy saas comedy drama
    हंसिका बेचारी खुद को ऐश्वर्या समझती, लेकिन यहां सास ने जया बच्चन वाला रूप दिखा दिया था। अब क्या करे हंसिका, यहां दो दिन में उसने ना जाने क्या-क्या देख लिया था। सास तो घर पर समझाती है, बहू को दुनियादारी का पाठ पढ़ाती है, लेकिन यहां उल्टा ही हो रहा था। हंसिका की सास बात-बात पर फिल्मी बातें कह देती थी। उन्हें डायलॉग, तो इतने अच्छे से रटे हुए थे, जैसे बच्चों को क्लास में दो का पहाड़ा रटवाया जाता है।

    अब हंसिका क्या करे? अगले दिन जो हुआ, उसके बाद तो हंसिका का आपा ही खो गया। ऐसा क्या हुआ था अगले दिन? मालती जी ने अब क्या कर दिया था हंसिका के साथ? पढ़ें मेरी फिल्मी सास के अगले भाग में।

    इसे भी पढ़े-Meri Filmy Saas: सास सख्त हो तो बहू को दिक्कत होती है, लेकिन सास अगर फिल्मी निकल जाए तो उसका क्या होता है.. यह हंसिका से पूछिए