इंडिया के फेमस chefs का फेवरेट फूड्डी अड्डा कौन सा है ?

इंडिया के फेमस chefs जिनके खाने के स्वाद के चर्चे हर किसी की ज़ुबां पर हैं आइए उन्हीं से जानते हैं कि उनका फेवरेट फूड्डी अड्डा कौन सा है जहां वो स्पेशली खाने के लिए जाते हैं। 

Inna Khosla

 

शेफ रनवीर बरार हों या शेफ अमृता रायचंद इंडिया के हर फेमस शेफ के खाने के स्वाद के चर्चे खूब होते हैं लेकिन इन्हें कहां जाकर खाना खाना पसंद है ये इन्हीं से जानिए। एक फूड अवार्ड पर इंडिया के फेमस शेफ से जब हम मिलें तब उन्होंने हमें exclusively ये बताया कि उनका फेवरेट फूड्डी अड्डा कौन सा है और क्यों है। लंदन में सबको हिन्दोस्तान का स्वाद चखा रही शेफ रोमी गिल ने हमें अपने फेवरेट फूड्डी अड्डे के बारे में बताया। शेफ गौतम चौधरी तो हमेशा हेल्दी खाने को टेस्टी खाना बनाने के बारे में बात करते हैं ज्यादातर उन्हें घर का खाना ही पसंद है लेकिन फिर भी उन्हें अगर कहीं बाहर जाकर खाना खाना ही है तो उनका फेवरेट फूड्डी अड्डा कौन सा है ये बात उन्होंने हमारे साथ शेयर की। अब शेफ की पसंद खाने को लेकर कितनी खास होती है ये तो कहने की जरूरत ही नहीं है तो अगर आप भी इन्हीं की तरह कुछ खास खाना पसंद करते हैं तो इनके फेवरेट फूड्डी अड्डों के बारे में जरूर जान लीजिए क्योंकि वहां जाकर आपको भी टेस्टी और हेल्दी खाना खाने के लिए जरूर मिलेगा।

 

Credits

Video Editor: Syed Afraz

Cameraman: Sachin Vats