अगर आप मीठा खाने की शौकीन हैं तो इस बार समर सीजन में आप घर पर ही मौसमी फलों से एक स्‍वीट डिश तैयार कर सकती हैं। इस स्‍वीटडिश का नाम फ्रूटकस्‍टर्ड है। आज हम इस वीडियो में आपको कस्‍टर्ड बनाने की विधि बताएंगे। <div> </div>
Updated:- 2018-11-01, 16:08 IST
अगर आप मीठा खाने की शौकीन हैं तो इस बार समर सीजन में आप घर पर ही मौसमी फलों से एक स्वीट डिश तैयार कर सकती हैं। इस स्वीट डिश का नाम फ्रूटकस्टर्ड है। आज हम इस वीडियो में आपको कस्टर्ड बनाने की विधि बताएंगे।
Read More: मीठा खाने की शौकीन हैं तो जरूर ट्राई करें चावल की केसरिया खीर
2 कप दूध को एक पैन में उबाल लें। इसके बाद आधा कप दूध में कस्टर्ड मिलाएं। इस मिश्रण को पैन के दूध के साथ मिलाएं और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक घोल गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद इसमें कटे हुए फल जैसे-सेब, आम, केला, अंगूर, स्ट्रॉबेरी, पाइनएप्पल डाल दें। फिर इसे ठंडा करें। सर्व करने के लिए आप पहले बाउल में कुछ टुकड़े फल डालें और फिर कस्टर्ड डाल कर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।