herzindagi

मठरी हो या मटर की कचौरी घर में इन्हें आसानी से बनाना सीखिए

अगर आपके घर में कोई खास मौका है या फिर कोई फेस्टिवल है तो आप इन स्नैक्स को घर पर ही बना सकती हैं और वो भी कम समय में।

Kirti Jiturekha

Updated:- 2019-04-04, 16:56 IST

अगर आपके घर में कोई खास मौका है या फिर कोई फेस्टिवल है तो आप इन स्नैक्स को घर पर ही बना सकती हैं और वो भी कम समय में। इस वीडियो में अभिलाषा जैन मठरी जैसे स्नैक्स बनाना सीखा रही हैं जिसे आप चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। मटर की कचौड़ी भी आपके मेहमानों को बहुत पसंद आएगी।

इस वीडियो में आपको अभिलाषा कम समय में और बेहतर टेस्ट के साथ इंडियन स्नैक्स बनाना सिखाएंगी।

मठरी बनाने का तरीका

गर्मा-गर्म मठरी आपके मेहमानों को बहुत पसंद आएगी। आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। मठरी घर में बनाने के लिए आपको ये सामग्री चाहिए होगी।

सामग्री

मैदा

नमक

अजवायन

लाल मिर्च

करी पत्ता

घी

Read more: अगर आपको south indian नारियल की चटनी पसंद है तो जानिए ये रेसिपी

मठरी रेसिपी

सबसे पहले आप मैदा लेंगी और उसमें नमक, अजवायन और लाल मिर्च को अच्छे से मिला लेंगी। इसके बाद इसमें करी पत्ता पीस कर मिला लेंगी। इसके बाद इसमें थोड़ा सा घी डाल दीजिए। अच्छे से इस मिश्रण का आटा गूंथने के बाद इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दीजिए। जब तक आप एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लीजिए और फिर आटे की छोटी-छोटी लोई बेल लीजिए। आप चाहें तो इसे एक आकार भी दे सकती हैं। बस कुछ ही देर में आपकी गर्मा-गर्म मठरी को हो जाएगी तैयार।

मटर की कचौरी

मटर की कचौरी बनाने में इतनी आसान है कि जब भी चाहें आप तुरन्त बना कर अपने मेहमानों को खिला सकती हैं और घर में कभी भी जब आपका मन हो मटर की कचौरी बनाकर खा सकती हैं। मटर की कचौरी बनाने के लिए आपको मैदा, लाल मिर्च, नमक, अजवायन, घी, पीसे हुए मटर, बेसन, हींग और सौफ चाहिए होगी। इस वीडियो को देख आप घर में ही आसानी से मटर की कचौरी बनाना सीख जाएंगी।

Read more: घर पर कोकोनट कुकीज़ बनाने की ये आसान रेसिपी जानिए

नारियल की बर्फी

नारियल की बर्फी घर में बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको नारियल का बुरादा, खोया, इलायची पाउडर, पिस्ता, चीनी चाहिए होगी। इस वीडियो को देख घर में ही आसानी से नारियल की बर्फी बनाना सीखिए।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Indian Festival Dishes Coconut Burfi Matar Kachori Homemade Easy Recipes