घर पर बना गाजर का हलवा स्‍वादिष्‍ट तो हाता ही है साथ ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। तो चलिए आज हम आपको गाजर का हलवा बनाना सिखाते हैं।
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और सर्दियों के साथ ही बाजार में गाजर भी आना शुरू हो गई है। वैसे तो इस मौसम में गाजर की सब्जी, सलाद और जूस लोग खूब पीते हैं मगर इन सबके अलावा इस मौसम में गाजर का हलवा भी लोग खूब खाते हैं। वैसे गाजर का हलवा खाने में जितना अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा आसान इसे घर पर बनाना होता है। घर पर बना गाजर का हलवा स्वादिष्ट तो हाता ही है साथ ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। तो चलिए आज हम आपको गाजर का हलवा बनाना सिखाते हैं। इस वीडियो की मदद से आप घर में आसानी से गाजर का हलवा बना सकती हैं।
कढ़ाई के गरम होने के बाद उसमें कसी हुई गाजर डालें। गाजर को थोड़ा देर पकने दें। पकते वक्त गाजर पानी छोड़ेगी। इसी पानी को पूरी तरह से सूखने दें। पानी को सुखाने के लिए गाजार को कढ़ाई के किनारे कर लें और बीच में पानी को भरने दें।
जब गाजर का पानी सूख जाए तो उसमें दूध डालें। अब दूध को गाजर के साथ पकने दें। जब दूध पूरी तरह पक जाएगा तो गाजर भी गल जाएगी।
इसके बाद कढ़ाई में पक रही सामग्री में घी डालें और अच्छे से गाजर को पकने दें। इसके साथ ही साथ चीनी भी डाल दें।
इसके बाद सामग्री में खोआ डालें और अच्छे से मिक्स करें।
इसके बाद गाजर के हलवे में कटी हुई मेवा डालें और गरम-गरम गाजर का हलवा सर्व करें।
गाजर का हलवा बनाते समय ध्यान रखे कि कोई भी चीज जलनी नही चाहिए।
गाजर को घी में 15 मिनिट से ज्यादा ना पकाएं, वरना गाजर नरम हो जाती है और हलवा उतना अच्छा नही बन पाता है।
चीनी अपने पसंद के अनुसार थोड़ी कम या ज्यादा कर सकते हैं।
आप दूध के बिना भी सिर्फ मावा डालकर गाजर का हलवा बना सकते हैं लेकिन दूध डालने से एक अलग ज़ायका आता है।
आप चाहे तो कच्चे मावा से भी हलवा बना सकते हैं लेकिन भुन मावा से हलवे में बहुत अच्छा स्वाद आता है।
Credits
Producer - Rohit Chavan
Editor – Anand Sarpate
More For You
Most Searched
Disclaimer
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।