herzindagi

ये है घर पर मार्केट से ज्यादा टेस्टी चीज़ पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी

जब घर में ही आसान तरीके से पिज्जा बनाया जा सकता है तो फिर बाहर का पिज्जा क्यों खाना! 

Gayatree Verma

Updated:- 2018-11-01, 15:39 IST

जब घर में ही आसान तरीके से पिज्जा बनाया जा सकता है तो फिर बाहर का पिज्जा क्यों खाना! चीज़ पिज्जा का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है फिर चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े। मार्केट में मिलने वाला चीज़ पिज्जा कितना हेल्दी होता है ये तो आप जानती ही होंगी लेकिन आप घर में ही अपनी फैमली के लिए पिज्जा बना सकती हैं।

तो चलिए जानते हैं घर में पिज्जा बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए।

सामग्री

1 पिज्जा ब्रेड

2 चम्मच पिज्जा सॉस

2 चम्मच चीज़

1 चम्मच मकई के दाने

थोड़े से शिमला मिर्च के दुकड़े

थोड़े से चेरी टोमोटे के टुकड़े

थोड़े से मशरूम के टुकड़े

थोड़े से ऑलीव्ज़ के टुकड़े

आधा चम्मच चिली फ्लैक्स

2 चम्मच ऑलिव ऑयल

3 से 4 बेसिल के पत्ते

विधी

ब्रेड पिज्जा पर सबसे पहले सॉस लगा लीजिए और फिर इसके बाद इस पर टोमोटे, मशरूम डाल लीजिए। इसके ऊपर से चीज़, चिली फ्लैक्स और मकई के दाने डाल दीजिए। बाद में ऊपर से 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डाल दीजिए और ऑवन में 10 से 15 मिनट तक इसे बेक कर लीजिए। अब आपका चीज़ पिज्जा सर्व होने के लिए तैयार है। ऊपर वाली वीडियो देखकर अच्छे से घर में चीज़ पिज्जा बनाना सीखें।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    How to Make Cheese Pizza: Homemade Easy Recipe Cheese Pizza