Kitchen Tips: इस तरह करें शहद को स्‍टोर

इन बातों को ध्‍यान में रख कर करेंगी शहद को स्‍टोर तो नहीं होगा खराब। 

Anuradha Gupta

 रसोई से जुड़ी खाने-पीने की कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्‍हें सही तरह से अगर स्‍टोर न किया जाए तो वह बहुत जल्‍दी खराब हो जाती हैं। शहद के साथ भी इस बात का ख्‍याल रखना पड़ता है कि उसे सही तरह से स्‍टोर किया जाए नहीं तो वह बहुत जल्‍दी खराब हो जाता है और उसे फेकने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बचता। शहद को स्‍टोर करने का एक अलग तरीका होता है। यदि आप इस तरीके को जान जाएं तो आप भी लंबे वक्‍त के लिए शहद को स्‍टोर कर सकती हैं। इस वीडियो को देखें और शहद को स्‍टोर करने का तरीका सीखें।