बजट 2019 में महिलाओं की सुविधा के लिए निर्मला सीतारमण ने काफी कुछ किया है। वो योजनाएं जो आपके काम आ सकती हैं उनके बारे में जान लीजिए।
Updated:- 2019-07-05, 22:31 IST
निर्मला सीतारमण का अंदाज बजट पेश करते समय शायराना रहा और शुरुआत में ही लोगों का धन्यवाद कर हमारी वित्त मंत्री ने दिल जीत लिया। नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण बिलकुल भी नहीं घबराईं और बेहद गर्मजोशी के साथ अपने पिटारे से किसानों, गृहणियों, दुकानदारों, स्टूडेंट्स के लिए कुछ न कुछ निकाल कर ले आईं| निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को भी मायूस नहीं किया है। महिलाओं के लिए 5 ऐसी स्कीम्स हैं जो डायरेक्टली उन्हें फायदा पहुँचा सकती हैं। साथ ही ये भी जान लीजिए कि महीने के बजट में क्या सस्ता होने वाला है और क्या महँगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।