5 जुलाई 1995 को पैदा हुईं ओलंपिक मेडल विनर पी वी सिंधु कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। अगर आप भी इनकी फैन हैं तो इनके जन्मदिन पर खेलिए उनसे जुड़ा रोचक क्विज।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. पी वी सिंधु का पूरा नाम क्या है?
Q2. किस उम्र से पी वी सिंधु ने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था?
Q3. पी वी सिंधु को ओलंपिक मेडल किस साल में मिला था?
Q4. इनमें से किस टूर्नामेंट को जीतने वाली पी वी सिंधु पहली भारतीय एथलीट बनीं?
Q5. इनमें से कौन सा वर्ल्ड फेमस स्पोर्ट्स एथलीट पी वी सिंधु का कोच है?
Q6. पी वी सिंधु को इनमें से कौन सा अवॉर्ड नहीं मिला है?
Q7. इनमें से कौन सा अवॉर्ड पी वी सिंधु के पिता को वॉलीबॉल नेशनल प्लेयर के तौर पर स्पोर्ट्स में अपने योगदान के लिए मिला है?
Q8. पी वी सिंधु को पद्मश्री अवॉर्ड किस साल में मिला था?
Q9. पी वी सिंधु ने सबसे पहले किससे ट्रेनिंग लेना शुरू किया था?
Q10. ओलंपिक मेडल जीतने के लिए पी वी सिंधु ने जिस वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन प्लेयर को हराया था वो किस देश से थी?