अगर ओरछा आए तो प्रेमलता से मिले बिना जाने की मत सोचिएगा। प्रेमलता ओरछा की इकलौती फीमेल गाइड हैं। उनका यहां तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन प्रेमलता ने हार नही मानी। उनका मानना है की ऐसा कोई काम नहीं जो मर्द कर सकता है और औरत नहीं।
Updated:- 2019-04-01, 14:06 IST
ओरछा मध्य प्रदेश के दिल में बसा एक छोटा सा शहर, यहां कदम रखते ही आप इतिहास में उन पन्नों में खो जाएंगे, जहां राजे रजवारे हैं महलों की सानो शौकत है और ऑर्किटेक्ट ऐसे नमूने हैं कि आप उनमें खो जाएंगे। लेकिन आप अगर ओरछा आए तो प्रेमलता से मिले बिना ना जाएं, नहीं तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। हर जिंदगी के सुपर स्त्री सीरीज में आज मिलिएं ओरछा की एकलौती टूरिस्ट गाइड प्रेमलता से। ओरछा में रहने वाली प्रेमलता मिसाल है इन महिलाओं के लिए जो जीवन में कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखती हैं। प्रेमलता अपने जीवन में कठिनाईयों से कभी नहीं भागीं। टूरिस्ट गाइड का प्रोफेशन अब तक सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित माना जाता था। यह काम इतना आसान नहीं क्योंकि रोज अलग-अलग तरह के लोगों से मिलना, पूरे दिन उनके साथ घूमना, उनको उस जगह की सारी जानकारी देना एक थका देने वाला काम हैं। लेकिन इन सब की परवाह किये बिना प्रेमलता ने इस प्रोफेशन को अपनाया और टूरिस्ट गाइड को प्रोफेशन के दौर पर अपनाने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं जो मर्द कर सकता है और औरत नहीं। प्रेमलता से हर जिंदगी की कॉन्टेंलट हेड मेघा ममगेन ने खास मुलाकात की और उनके इस प्रोफेशन में आने का वजह और चुनौतियां के बारे में जाना।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।