कैटरीना कैफ जब से बॉलीवुड की हिरोइन बनीं हैं तब से उन्हें अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का कम ही मौका मिलता है। हाल ही में कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के साथ लंदन में छुट्टियां बिता कर लौटी थ। उसके बाद अब उनके मम्मी और पापा भी उनसे मिलने मुम्बई आ गए हैं। कैटरीना कैफ की फैमिली लंदन में रहती हैं उनके पापा कश्मीरी हैं उनका नाम मोहम्मद कैफ है। कैटरीना की मम्मी विदेशी हैं। आपको ये भी बता दें कि कैटरीना का जन्म होंगकोंग में हुआ था। कैटरीना ब्रिटेन की नागरिक हैं और अपने करियर की वजह से भारत में रह रही हैं।
कैटरीना कैफ अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती हैं। एक आदर्श बेटी और बहन की तरह ही कैटरीना भी अपनी फैमिली के साथ हर दम रहती हैं। इन दिनों कैटरीना अपनी बहन इसाबेल के करियर पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। ये तो हम आपको बता चुके हैं कि इसाबेल भी कैटरीना की तरह ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगी हैं।
पहले अपने घर से इतनी दूर आकर अपने करियर के लिए स्ट्रगल करने वाली कैटरीना कैफ अब इतनी कामयाब हो चुकी हैं कि वो अपने परिवार की सबसे मजबूत सदस्य हैं। ऐसी फैमिली मैम्बर जो खुद कामयाब होने के बाद अब अपनी ही तरह अपनी फैमिली में अपनी बहन को भी कामयाब करने की कोशिश कर रही हैं।