इंडिया में आज बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉक्सिंग और रेसलिंग कुछ ऐसे चुनिंदा खेल हैं जहां से निकलने वाले खिलाड़ी शौहरत की बुलंदियों को छू जाते हैं।
Updated:- 2019-03-06, 20:01 IST
इंडिया में आज बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉक्सिंग और रेसलिंग कुछ ऐसे चुनिंदा खेल हैं जहां से निकलने वाले खिलाड़ी शौहरत की बुलंदियों को छू जाते हैं। इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो देश को गौरव दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन उन्हें पहचानने वाला कोई नहीं है। ऐसी ही एक शानदार खिलाड़ी है तेंज़िन पेमा जिन्होंने भारत के लिए कई गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं।
तेंज़िन पेमा का बचपन काफी मुश्किल भरा रहा है। बचपन में ही उनके माता-पिता का देहांत हो गया था। तेंज़िन पेमा का कहना है, “मुझे मेरे बचपन में वो सब नहीं मिला जो एक बच्चे को मिलना चाहिए था। अपनी मेहनत से आज तक आगे बढ़ी हूं।“
ये जरूर पढ़ें: दो वक्त की रोटी मिलती थी मुश्किल से आज दुनिया ‘किसान चाची’ के नाम से जानती है
तेंज़िन पेमा ने साल 2013 में स्कूल लेवल पर बॉस्किंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना शुरू किया था। इस दौरान भारत सरकार की 'Khelo India' पहल ने उसके हुनर को पहचाना और उसे प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने का निर्णय किया। तेंज़िन साल 2016 में दिल्ली आईं और इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में बॉक्सिंग की कोचिंग लेने लगी। लेकिन भारत में बॉक्सिंग की कठिन चुनौती को देखते हुए उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट (MMA) खेलने का फैसला लिया जिसका हिस्सा किकबॉक्सिंग है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।