Periods लेट होने पर बेवजह क्‍या-क्‍या सोचने लगती हैं लड़कियां

समय पर पीरियड्स न होने पर लड़कियां बेवजह पता नहीं क्‍या-क्‍या सोचने लगती है।
Pooja Sinha
  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 26 Sep 2017, 17:09 IST

कमर, पेट, टांगों में होने वाले दर्द और चिड़चिड़ापन और भी पता नहीं क्‍या-क्‍या प्रॉब्‍लम होने के कारण लगभग हर लड़की को पीरियड्स के वो 5 दिन बहुत ही खराब लगते हैं। लेकिन फिर भी वह चाहती हैं कि उनके पीरियड्स समय पर होते रहें। क्‍योंकि समय पर पीरियड्स न होने पर लड़कियां बेवजह पता नहीं क्‍या-क्‍या सोचने लगती है। क्‍या पीरियड्स लेट होने पर आपके मन में भी बेवजह ऐसे की खयाल आते है।

1 हे राम! कहीं मैं pregnant तो नहीं हो गई

Periods लेट होने पर सबसे डरावना ख्‍याल जो लड़की के मन में आता है वह यह कि कहीं मैं pregnant तो नहीं हूं? खासतौर पर तब, जब लड़की रिलेशनशिप में हो। ऐसे में आप pregnancy के शुरुआती लक्षण अपने अंदर ढूंढने लगती हैं।

2 होम प्रेगनेंसी टेस्ट से चेक करना

जब प्रेगनेंसी का शक लड़की के सिर चढ़कर बोलने लगता है तो वह इस संस्पेंस को खत्म कर देना चाहती हैं। काफी देर तक परेशान रहने के बाद और फिर आप होम प्रेगनेंसी टेस्ट इस्‍तेमाल करती हैं! जब आप टेस्ट करती हैं, तो वो निकलता है नेगेटिव। अचानक ही आपको जो खुशी महसूस होती है, वो आपके चेहरे से छिप नहीं पाती।

3 घंटों गूगल पर बिताना

Pregnancy का शक होने पर आप जल्‍दी से गूगल पर खोज करने लगती है और अपने शक का जवाब पाने के लिए प्रेगनेंसी के लक्षण ढूंढ़ने के लिए एक-एक आर्टिकल की खोज कर देती हो।

4 बार-बार कैलेंडर देखना

Periods समय पर होने पर आपका ध्‍यान कैलेंडर पर नहीं जाता, लेकिन पीरियड्स समय पर न होने पर आप कैलेंडर निकालकर हिसाब-किताब लगाने लग जाती है। और कोशिश करती हैं कि कैलेंडर से ही सब पता चल जाए!

5 अपने मन में कुछ-कुछ सोचना

इन सभी बातों के अलावा पीरियड्स न होने पर आप खुद से यह भी सोचने लगती हो कि हो सकता है मैंने पिछले महीने बहुत ज्‍यादा वजन बढ़ा लिया हो। या मुझे पीसीओएस या थायरॉयड की समस्‍या तो नहीं हैं।

पीरियड्स लड़कियां दर्द घबराहट Health Periods