लड़कियां बहुत मूडी होती हैं, Periods के दौरान ये 10 बातें सुनना किसी भी लड़की को पसंद नहीं आता

मैं आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रही हूं जो periods में लडकियों से बिल्‍कुल न कहना ही बेहतर है।
Pooja Sinha
  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 06 Sep 2017, 18:09 IST

कहा जाता है कि
girls बहुत मूडी होती हैं,
उन्‍हें समझ पाना बेहद मुश्किल है।
उसे भगवान नहीं समझ पाया तो हम (लड़के) क्‍या समझेंगें?

लेकिन क्‍या यह सच है? क्‍या असल में हम ऐसी है? या किसी कारण से हमारे साथ ऐसा होता है?

मन में अजीब सी चिड़चिड़ाहट,
जरा सी बात पर रो देना,
कुछ खाने-पीने का मन न करना,
अकेले रहने की कोशिश करना,
छोटी सी बात पर गुस्सा आना,
दूसरों से देखभाल की उम्मीद करना...एक पल में खुश होना, कुछ गुनगुनाना और अगले ही पल गुनगुनाते हुए एकदम से चिड़चिड़ाने लगना, रो देना, दुखी होना, बहुत अजीब सा मूड होता है महीने के 'उन दिनों में'।

जी हां इंसान का मूड हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कभी-कभी हमें बातें अच्‍छी लगती हैं तो कभी कुछ बातें बिल्‍कुल भी अच्छी नहीं लगतीं..और ऐसा periods में हमारे साथ होना बेहद की common है। खासकर जब कोई periods के समय sympathy जताने की कोशिश करता है तो हमारा गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। मैं आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रही हूं जो periods में हम से बिल्‍कुल न कहना ही बेहतर है।

1 पीरियड्स में होने वाले दर्द को कोई नहीं समझता, बल्कि अजीब सवाल करते हैं।

तुम तो ऐसे कर रही हो जैसे यह pain सिर्फ तुम्‍हे ही होता है।
अब होता है तो क्या करूं, बताओ? जैसे मैं जान-बूझकर ऐसा कर रही हूं। 

10 गुस्‍सा होना भी किसी आफत से कम नहीं।

अच्छा! तुम्‍हे पता है कि इन दिनों तुम कितने सवाल करते हो!

2 माना जाता है कि इन दिनों अचार को हाथ लगाने से अचार खराब हो जाता है।

थोड़ा संभलकर kitchen में जाना, अचार का जार वहीं रखा है। कहीं खराब न हो जाएं। 

3 कई लड़कियों को पीरियड्स के दिनों में बहुत bleeding होती है, इस पर भी सवाल उठते हैं।

तुझे इतनी bleeding क्‍यों होती है?
अब मुझे क्‍या पता, ऐसा मेरे साथ ही क्‍यों होता है?

4 अब पीरियड्स के जल्‍दी खत्‍म होने में भी मेरी गलती है।

तेरे तीन दिन में कैसे खत्‍म हो जाते है?
मुझे नहीं पता कैसे हो जाते है, Please ऐसे question मत करो। 

5 अब बताओ, लोगों का ऐसा भी कहना है कि तुझे इसकी आदत पड़ जानी चाहिए?

अब तक तो
अगर,
आपको हर बार थप्पड़ पड़ने पर उतना ही दर्द होता है तो हमें इसकी आदत पड़ जानी चाहिए।

6 दर्द से बचने के लिए सलाहों की भी कमी नहीं रहती।

यार, दर्द से बचने के लिए तुम pain-killer क्यों नहीं ले लेती?
यार, इतनी बार बताने के बाद भी समझ नहीं आ रहा, कि pain-killer नहीं लेना चाहिए।

7 पीरियड्स में पूजा करने की भी मनाही है।

कल पूजा में तुम नहीं जा पाओगी।
क्यों... मेरे आते ही भगवान कहीं भाग जाएंगे क्या ... ???

8 पीरियड्स में White paint पहनना भी किसी जुर्म की तरह होता है?

तो क्या? अब वो भी पहनने पर मनाही हो गई है। 

9 गोलगप्‍पे खाना भी बेहद मुश्किल है क्‍योंकि शायद इसे खाने से पीरियड्स लंबे समय तक होने लगते हैं?

तो क्‍या गोलगप्पे खाने से मुझे पांच दिन की जगह दस दिन होने लगेंगे पीरियड्स?

लड़कियां मूड पीरियड्स असर गुस्सा mood swings in hindi