कहा जाता है कि
girls बहुत मूडी होती हैं,
उन्हें समझ पाना बेहद मुश्किल है।
उसे भगवान नहीं समझ पाया तो हम (लड़के) क्या समझेंगें?
लेकिन क्या यह सच है? क्या असल में हम ऐसी है? या किसी कारण से हमारे साथ ऐसा होता है?
मन में अजीब सी चिड़चिड़ाहट,
जरा सी बात पर रो देना,
कुछ खाने-पीने का मन न करना,
अकेले रहने की कोशिश करना,
छोटी सी बात पर गुस्सा आना,
दूसरों से देखभाल की उम्मीद करना...एक पल में खुश होना, कुछ गुनगुनाना और अगले ही पल गुनगुनाते हुए एकदम से चिड़चिड़ाने लगना, रो देना, दुखी होना, बहुत अजीब सा मूड होता है महीने के 'उन दिनों में'।
जी हां इंसान का मूड हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कभी-कभी हमें बातें अच्छी लगती हैं तो कभी कुछ बातें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगतीं..और ऐसा periods में हमारे साथ होना बेहद की common है। खासकर जब कोई periods के समय sympathy जताने की कोशिश करता है तो हमारा गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। मैं आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रही हूं जो periods में हम से बिल्कुल न कहना ही बेहतर है।
लड़कियां बहुत मूडी होती हैं, Periods के दौरान ये 10 बातें सुनना किसी भी लड़की को पसंद नहीं आता
मैं आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रही हूं जो periods में लडकियों से बिल्कुल न कहना ही बेहतर है।