आइए इस वीडियो के माध्‍यम से हम ब्रेस्‍ट कैंसर और स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट्स के बारे में जानते हैं।
Updated:- 2020-10-22, 15:19 IST
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है और दुनिया भर में हर साल करीब 2.1 मिलियन से अधिक महिलाएं इससे प्रभावित होती हैं। इतना ही नहीं यह बीमारी महिलाओं की मौत की सबसे बड़ी वजह भी है। ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट के भीतर सेल्स के अनियंत्रित विकास की वजह से होता है। ये सेल्स धीरे-धीरे गांठ का रूप ले लेते हैं। अगर इसका उपचार जल्दी नहीं किया गया, तो यह शरीर के अन्य अंगों में फैल सकता है और जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है। आपको ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं इसका पता लगाने के लिए वर्तमान में ब्रेस्ट कैंसर नियंत्रण के मूलभूत सिद्धांत बने हुए हैं। इस वीडियो में हम BRCA और खुद से ब्रेस्ट की जांच जैसे जेनेटिक टेस्ट के बारे में बात करेंगे। ताकि आप उन लक्षणों को सही से जान पाएं, जिससे ब्रेस्ट कैंसर होता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।