herzindagi

पीसी‍ओडी को देनी है मात तो जरूर करें एक्‍सपर्ट के बताए 3 योगासन

योगा थेरेपिस्‍ट निकिता परमार हमें कुछ योगासन के बारे में बता रही हैंं, जिनकी हेल्‍प से आप पीसीओडी की प्रॉब्‍लम को कंट्रोल कर सकती हैं।

Pooja Sinha

Updated:- 2020-06-09, 09:56 IST

आजकल कई महिलाएं पीसीओडी से पीड़ित हैं। जिसमें जवां महिलाओं से लेकर बुजुर्ग भी शामिल हैं। जी हां पीसीओडी एक ऐसी बीमारी है जो आजकल महिलाओं में बेहद ही आम पाई जाती है। पीसीओडी में, हार्मोनल असंतुलन के कारण ओवरी में छोटी-छोटी गांठ या मल्‍टीपल सिस्‍ट बन जाते हैं। जिससे बॉडी अधिक मात्रा में मेल हार्मोन पैदा होने लगते है और जिसके कारण मुंहासे और चेहरे के बाल बढ़ने लगते हैं। इस समस्‍या के चलते लड़कियां को पीरियड्स में भी कई तरह की प्रॉब्‍लम्‍स का सामना करना पड़ता है। कहा जाता है कि पीसीओडी का सबसे बड़ा कारण आजकल की बिजी और अन्‍हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल है। बालों की असामान्‍य वृद्धि से लेकर वजन बढ़ने तक बहुत सारी चुनौतियों का समाना करना पड़ता है, यानि इस बीमारी के बहुत सारे साइड इफेक्‍ट हैं। तो क्‍यों ना एक्‍सपर्ट द्वारा बताए इन योगासनों को करके इसे कंट्रोल किया जाएं। आज हम आपको पीसीओडी में कारगर आसान योगासन के बारे में बता रहे हैं। तो फिर शुरुआत करते हैं।

इसे जरूर देखें: रोजाना 10 मिनट निकालकर करेंगी ये 3 योग तो डायबिटीज रहेगी कंट्रोल

मार्जरासन

  • दोनों घुटनों और दोनों हाथों को जमीन पर रखकर घोड़े की पोजिशन में खड़ी हो जाएं।
  • अब रीढ़ को ऊपर की तरफ उठाते हुए सांस अंदर खींचें।
  • इस दौरान सिर को ऊपर उठाए रखें।
  • उसके बाद पीठ को बीच से ऊपर उठाकर सिर नीचे झुकाएं।
  • अपनी नजरें नाभि पर टिकाएं।
  • सांस धीरे-धीरे बाहर छोड़ें और पेट को पूरी तरह खाली कर दें।
  • ऐसा 3 से 5 बार करें।

उष्‍ट्रासन
yoga for pcod inside

  • इस योग आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल खड़ी हो जाएं।
  • अब सांस लेते हुए पीछे की ओर झुककर दाई हथेली को दाई एड़ी पर और बाई हथेली को बाई एड़ी पर रखें।
  • ध्‍यान रहें कि पीछे झुकते समय गर्दन को झटका न लगे।
  • इस पोजिशन में धीरे-धीरे सांस लेते और छोड़ते रहें।
  • फिर लंबी और गहरी सांस छोड़ते हुए पहली पोजिशन में आ जाएं।

इसे जरूर देखें: स्‍ट्रेस को दवा से नहीं बल्कि एक्‍सपर्ट के इन 3 योग से चुटकियों में दूर करें

भुजंगासन

  • इस आसन को करने के लिए जमीन पर उल्‍टा लेट जाएं।
  • दोनों हाथ, दोनों कंधों के बराबर नीचे रखें।
  • अब सांस लेते हुए धीरे से माथे, फिर चेस्‍ट और बाद में पेट को उठाएं।
  • अपनी दोनों बाजुओं पर समान भार बनाए रखें।
  • अब सांस छोड़ते हुए फिर से पहली पोजिशन में आ जाएं।

योगा थेरेपिस्‍ट निकिता परमार का कहना हैं कि ''ये योगासन करने में बहुत ही आसान है। इसे आप अपने घर में भी कर सकती हैं। और मुझे यकीन है कि अगर आप ये योगासन रेगुलर करेंगी तो पीसीओडी जैसी बीमारी से आपको राहत मिल सकती है।''

Credits

Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।