कुछ लड़कियां मोटी नहीं होती, लेकिन उनके belly के आस-पास काफी fat जमा हो जाता है। पेट पर जमा फैट ना सिर्फ आपकी हेल्थ खराब करता है बल्कि आपके look को भी खराब करता है। इस फैट को कम करने के लिए लड़कियां जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर डाइटिंग तक न जानें क्या-क्या नहीं करती। लेकिन fat कम होने का नाम नहीं लेता।
क्या आप belly fat कम करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, लेकिन बावजूद इसके आप इससे छुटकारा पाने में सफल नहीं हो पा रही हैं। तो घबराने से अच्छा है कि दूसरे उपायों का सहारा लें, इसके लिए एक्यूप्रेशर मसाज बेहतरीन विकल्प है। जी हां आप किसी अच्छे एक्यूप्रेशर trainer की हेल्प से बॉडी के कुछ खास अंगों की मसाज करके belly fat और weight कंट्रोल कर सकती हैं।
एक्यूप्रेशर बॉडी के विभिन्न अंगों के main पॉइंट पर प्रेशर डालकर किसी भी डिजीज को ठीक करने का तरीका है। यह चीन की medical practice है। इसके अनुसार, Human body पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ी होती है। बॉडी में मौजूद nerves, blood arteries, muscles और हड्डियों के साथ अन्य कई चीज़ें आपस में मिलकर बॉडी रूपी इस मशीन को बखूबी चलाती हैं। अत: किसी एक पॉइंट पर प्रेशर डालने से उससे जुड़ा पूरा भाग प्रभावित होता है। आइए एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेशर क्लिनिक के Dr. M K Gupta से जानें कि बॉडी के किस अंग की मसाज करने से belly fat कम करने में हेल्प मिलती है।
चुटकियों में दूर होगा belly fat वो भी बिना एक्सरसाइज किए
Belly fat कम करने के लिए आप लगातार जिम जाना नहीं चाहतीं और डाइटिंग आपसे होती नहीं है। तो परेशान ना हो, इन टिप्स से चुटकियों में belly fat दूर होगा।