बॉलीवुड एक ऐसी industry है जहां फिट को fabulous माना जाता है। फिल्मों और रिश्तों के अलावा, bollywood divas अपनी strict work-out routine और डाइट प्लान के लिए जानी जाती हैं। हालांकि कुछ तेजी से वजन कम करने के लिए crazy fad diets, तो कुछ बैलेंस और हेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ वजन के लिए strict work-out routine अपनाती हैं।
जी हां आज की बिजी और स्ट्रेस से भरी लाइफ में फिट और हेल्दी होना, really में वरदान माना जाता है। इसलिए हमारी नज़रें different bollywood divas के हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज रूटीन के बारे में जानना चाहती हैं। क्योंकि बिजी लाइफ होने के बावजूद हर bollywood divas खुद को फिट रखने के लिए अपने लिए समय निकालती है। कई बार तो divas को फिल्म में अपनी रोल के बेस पर वजन को कम या फिर ज्यादा करना पड़ता है जो कोई आसान बात नहीं है। आइए कुछ bollywood divas की खूबसूरती का राज जानें, जो अपनी स्लिम बॉडी को बनाने के लिये फिटनेस मंत्र का सहारा ले रही हैं।
Bollywood Divas की तरह चाहती हैं फिगर तो ट्राई करें उनके ये secrets
फिल्मों और रिश्तों के अलावा, Bollywood Divas अपनी strict work-out routine और डाइट प्लान के लिए जानी जाती हैं।