बिपाशा बसु की फिटनेस और मेंटेन फिगर के सभी दीवाने हैं। शादी के बाद ऑनस्क्रीन भले ही वह कम नजर आए, लेकिन किसी जिम में या वर्कआउट करते हुए जरूर नजर आ जाती हैं। अपनी फिटनेस के प्रति बिपाशा कोई compromise नहीं करती।
बिपाशा अपने आप से प्यार करती हैं और अपनी बॉडी की पूरी केयर करती हैं और इसी को अपना सबसे बड़ा मंत्र मानती हैं। खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए बिपाशा अपने प्रति काफी डेडीकेटेड रहती हैं, खासकर बिपाशा discipline को जरुरी समझती हैं। एक रुटीन लाइफ में समय पर खाना और rest, फिट बॉडी की पहली जरूरत मानती हैं। खुद को फिट रखने के लिए वह वेटलिफ्टिंग, योग और aerobics का इस्तेमाल करती हैं।
Image Courtesy: Instagram(@bipashabasu)
फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं बिपाशा बसु
Bipasha Basu बॉलीवुड की चंद फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। सबसे खास बात ये है कि वह खुद ही फिट नहीं रहती हैं बल्कि दूसरों को भी इस बारे में टिप्स देती रहती हैं। उन्होंने फिटनेस के लिए कई वीडियो भी जारी किए हैं। वह अपनी fitness video के जरिए दूसरों को फिटनेस के प्रति inspiration देती हैं। इस वीडियो में बिपाशा बता रही हैं कि कैसे महज 30 मिनट का workout करके आप अपनी बॉडी से अतिरिक्त फैट को बाहर कर सकती हैं। इन एक्सरसाइज से बॉडी की एक्स्ट्रा कैलोरीज को बर्न किया जा सकता है।
Watch more: आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स के फिटनेस सीक्रेट्स
एरोबिक्स के जरिए बॉडी को रखें फिट
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार बिपाशा का कहना है कि आप एरोबिक्स के जरिए भी बॉडी को फिट और लचीला बनाये रख सकती हैं। इसलिए वह कुछ खास डांसिंग मूव्स के साथ एक्सरसाइज करना भी पसंद करती हैं। बिपाशा का कहना है कि 'एक्सरसाइज वहीं करनी चाहिए जो आपको पसंद हो चाहे फिर वह योग हो या एरोबिक्स या फिर पिलाटेंस।' यानी एक्सरसाइज आपको अपनी पसंद के हिसाब से ही करनी चाहिए। तभी आप अच्छे से कर पाती हैं और फिट रखने में हेल्प मिलती है।
वर्कआउट में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर को भी शामिल कर लेती हैं। जिससे उन्हें वर्कआउट के दौरान एक बेहतर पार्टनर मिल जाता है। उनका कहना हैं कि 'आपको खुद से प्यार करना चाहिए और फिजीकल और मेंटल फिटनेस हेल्दी रहने की चाबी हैं।'
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate