नाइट पार्टी के लिए बेस्ट है ये रैप ड्रेस, इस तरह करें स्टाइल

अगर आप नाइट पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह की रैप ड्रेस इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की ड्रेस आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी।

wrap dress latest designs for parties

नाइट पार्टी में वियर करने के लिए आपको बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन, अगर कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की रैप ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस नाइटी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस तरह की ड्रेस में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।

प्रिंट रैप ड्रेस

print wrap dress

न्यू लुक के लिए आप इस तरह की प्रिंट रैप मिनी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस में जियोमेट्रिक प्रिंट डिजाइन बनाया गया है साथ ही ये कफड स्लीव्स में हैं। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ऑफलाइन भी आपको ये ड्रेस 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इस ड्रेस के साथ आप कुंडल डिजाइन वाले इयरिंग्स साथ ही फुटवियर में आप Bellies वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Fashion Trend: पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें इस डिजाइन की बॉडीकॉन ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस

floral print wrap dressess

इन दिनों प्रिंट प्रिंट डिजाइन काफी ट्रेंड में है और न्यू लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस वोवन फैब्रिक में है और इसमें फ्लोरल प्रिंट किया हैं। इस तरह की ड्रेस नाइटी पार्टी के दौरान वियर की जा सकती है और ये ड्रेस आपको बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 1500 तक की कीमत में मिल सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में आप हील्स वियर कर सकती हैं।

साटन रैप मिडी ड्रेस

satin wrap midi dress

अगर डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की साटन रैप ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस साटन फैब्रिक में और इस तरह की ड्रेस में आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी। इस तरह की ड्रेस बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 500 तक की कीमत में खरीद कर स्टाइल कर सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में आप हील्स साथ ही जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ऑफिस में वियर करें ये कॉटन ड्रेस, देखें डिजाइन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit : Myntra,rareism

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP