क्विज खेलें और बताएं कि किस शहर और राज्य की दुल्हनें पहनती हैं ये ट्रेडिशनल साड़ियां
आपको साड़ियों का शौक है, तो आप साड़ियों के बारे में जानती भी होंगी। क्या आपको यह पता है कि कौन से राज्य की दुल्हन, कौन-सी पारंपरिक साड़ी पहनती है? अगर आप यह जानती हैं, तो फिर यह क्विज आपके लिए ही बना है। अगर न भी जानती हों, तो आपको इसका ज्ञान हो जाएगा।