herzindagi
Velvet Gown For party

Gown Designs: रिसेप्शन पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाले वेलवेट गाउन

गाउन न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आप किसी पार्टी में शमिल हो रही हैं और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के वेलवेट डिजाइन वाले गाउन स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-31, 10:41 IST

गाउन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और कई सारे खास मौकों पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए महिलाएं इन्हें वियर करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के वेलवेट गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस वेलवेट गाउन में जहां आपका लुक सबसे ब्यूटीफुल नजर आयेगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएगी।

एम्ब्रॉयडरी वर्क वेलवेट गाउन

velvet gowns new designs for reception party

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क वेलवेट गाउन आप पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इस वेलवेट डिजाइन गाउन में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है और ये गाउन न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का गाउन आप रिसेप्शन पार्टी या ऑफिस पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। इस गाउन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस एम्ब्रॉयडरी वर्क वेलवेट गाउन के साथ आप सिंपले फ्लैट्स साथ ही ज्व्लेरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

velvet gowns new designs for reception party (5)

एम्ब्रॉयडरी में आप इस तरह के स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाले गाउन भी स्टाइल कर सकती हैं। यह गाउन न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह गाउन पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें- Gown Designs: रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाले गाउन

बेल्ट स्टाइल गाउन

velvet gowns new designs for reception party (2)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के बेल्ट स्टाइल वाला गाउन भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का बेल्ट स्टाइल गाउन न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। यह बेल्ट स्टाइल गाउन आपको 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इस गाउन के साथ आप हील्स साथ ही सिंपल इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

velvet gowns new designs for reception party (3)

पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए इस तरह का गाउन भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में में अपने लुक कम्पलीट करने के लिए आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

कंट्रास्ट बॉर्डर डिजाइन वेलवेट गाउन

velvet gowns new designs for reception party (4)

इस तरह का कंट्रास्ट बॉर्डर डिजाइन वाला वेलवेट गाउन भी आप पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की ड्रेस में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें- Engagement Gown Looks: बेस्ट फ्रेंड की सगाई में दिखेंगी एकदम परी जैसी, रीक्रिएट करें ये फेयरी स्टाइल गाउन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-myntra/utsavfashion/indiansilkhouseagencies/meesho/azafashions/andaazfashion/Likha

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।