साल 2020 भले ही फैशन की दुनिया में थोड़ा शांतिपूर्ण था क्योंकि कोरोना काल में लोग ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे थे। लेकिन फिर भी हम फैशन में किसी से कम नहीं रहे कुछ नए ट्रेंड्स आये और कुछ ट्रेंड्स फैशन जगत का हिस्सा बनते चले गए। हालांकि ये साल फैशन की दुनिया के लिए एक शांतिपूर्ण साल रहा लेकिन इस सीजन में वास्तव में बोल्ड और सुरुचिपूर्ण डिज़ाइन का पता चला। अब जब कुछ नया फैशन ट्रेंड में आ ही गया, तो 2021 में भी इन्हीं फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला रहेगा।
इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करके आप भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ओवरसाइज़ जैकेट से लेकर ब्लैक फेसमास्क तक, येलो बैग से लेकर ब्लू फैशन एक्सेसरीज तक आइए जानें कौन से फैशन ट्रेंड्स साल 2021 में फैशन जगत में तहलका मचने वाले हैं।