विंटर सीज़न में दिखना है स्टाइलिश, तो प्रियंका चोपड़ा से लें इंस्पिरेशन

अगर आपको लगता है कि विंटर सीजन में स्टाइलिश लगना मुश्किल है, तो इस बार प्रियंका चोपड़ा के इन स्टाइलिश विंटर लुक्स को ट्राई करें।
Samvida Tiwari

बॉलीवुड की प्रसिद्द अभिनेत्रियों में से एक, प्रियंका चोपड़ा अपने अभिनय के साथ अपने स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। यही नहीं उनके परफेक्ट और कूल ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से ही आजकल की युवा लड़कियां उन्हें अपना स्टाइल आइकन मानती हैं और किसी भी मौसम में उनके स्टाइल को ही फॉलो करती हैं। अगर आपको लगता है कि आपके विंटर कलेक्शन में कुछ ऐसा नहीं है जिससे फैशनबल दिखा जा सके, तो प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरों से इंस्पिरेशन लेकर अपना विंटर लुक गॉर्जियस और स्टाइलिश बना सकती हैं। 

 

1 हाईनेक विद बूट्स

सर्दियों में शॉपिंग पे जाना हो या कहीं घूमने का प्लान कर रही हों, आप हाईनेक के साथ बूट्स कैरी कर सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा का ये कूल विंटर गेटअप आपको भी एक स्टाइलिश लुक देगा। 

2 जैकेट विद क्यूट कैप

अगर आपको लगता है कि कैप सिर्फ बच्चों पर ही अच्छी लगती है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। इस विंटर जैकेट के साथ मैचिंग की क्यूट सी कैप ट्राई करें। ये कॉम्बिनेशन क्यूट और स्टाइलिश लुक तो देगा ही, आप लोगों के बीच फैशन स्टेटमेंट भी बन सकती हैं। 

 

3 ऑफ शोल्डर स्वेटर

गर्मियों में ऑफ शोल्डर टॉप तो आप सभी पहनती होंगी, लेकिन इस विंटर ऑफ शोल्डर स्वेटर से आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह ही स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

 

4 स्टाइलिश जैकेट

घर पर रहकर भी इस जैकेट के साथ स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। आप कहीं बाहर नहीं जा रही हैं तब भी इस कूल गेटअप के साथ फैशनेबल और कॉन्फिडेंट नज़र आ सकती हैं। यही नहीं इस लुक में ऑफिस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी आप स्मार्ट दिखेंगी । 

5 क्रॉप स्वेटर लुक

आपको क्रॉप टॉप्स पसंद हैं, तो सर्दियों में अपने टॉप की जगह प्रियंका की तरह क्रॉप स्वेटर कैरी कर सकती हैं। स्वेटर पहनना हमेशा कम्फर्टेबल होता है। इस स्वेटर को स्टाइलिश जींस के साथ किसी भी तरह के फुटवियर के साथ पहन सकती हैं। 

 

6 स्वेटर विद नी लेंथ बूट्स

सर्दियों में बूट्स का अलग ही मज़ा होता है। आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो प्रियंका की तरह इस स्टाइलिश स्वेटर को घुटने तक की लेंथ वाले बूट्स के साथ मैच कर सकती हैं। लेदर स्कर्ट के साथ आपका ये लुक विंटर की पार्टी के लिए परफेक्ट होगा। 

7 परफेक्ट ओवरकोट लुक

सर्दियों का ख्याल आते ही ओवरकोट जरूर याद आता है। सर्दियों की ड्रेस के साथ मैचिंग का ओवरकोट भला किसके लुक को स्टाइलिश नहीं बना देगा। इस बार विंटर में कहीं घूमने जा रही हैं, तो प्रियंका का ये ओवरकोट लुक फॉलो करना न भूलें। इसके साथ मैचिंग हाई हील्स फुटवियर आपको और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।   

Celebrity Fashion Stylish Dress Winter Clothes Winter Fashion Celebs Fashion Celebs Instagram Post