herzindagi

ज्‍वेलरी से बढ़ेगा वर्किंग वुमेन का कॉन्‍फीडेंस

जाहिर है ऑफिस में महिलाएं भारीभरकम ज्‍वेलरी पहन कर नहीं जा सकती। इसलिए आज हम इस वीडियो के माध्‍यम से आपको बताएंगे कि किस तरह की ज्‍वेलरी आप ऑफिस में पहन सकती हैं। 

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-09-20, 00:21 IST

हर महिला को खूबसूरत दिखना पसंद होता है और ज्‍वेलरी महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। अवसर कोई भी, आउटफिट कोई भी हो आजकल ज्‍वेलरी डिजाइनर्स हर ओकेजन के हिसाब से ज्‍वेलरी डिजाइन करने लगे हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि घर, पार्टी, फेस्टिवल के अलावा महिलाओं को ऑफिस में भी ज्‍वेलरी पहन कर जाना अच्‍छा लगने लगा है। जाहिर है ऑफिस में महिलाएं भारीभरकम ज्‍वेलरी पहन कर नहीं जा सकती। इसलिए आज हम इस वीडियो के माध्‍यम से आपको बताएंगे कि किस तरह की ज्‍वेलरी आप ऑफिस में पहन सकती हैं।

Read More: करीना की तरह आप भी ग्लैमरस गाउन के साथ पहन सकती हैं 'खानदानी हार'

जो ड्रेस को करे कॉम्‍लीमेंट

ऑफिस में आपको ड्रेस को कॉम्‍लीमेंट करने वाली ज्‍वेलरी पहननी चाहिए। यह न तो ज्‍यादा ट्रेडिशनल होनी चाहिए और नहीं ज्‍यादा फंकी। ऑफिस में आप एलिगेंट लुक वाली ज्‍वेलरी पहन सकती हैं।

न पहने चमकने वाली ज्‍वेलरी

ऑफिस के आउटफिट बेहद साधारण और एलिगेंट लुक वाले होते हैं। इन में चमकधमक नहीं होती। इसलिए आप ऐसी ज्‍वेलरी का चुनाव करिए जिसमें चमक कम हो। ज्‍वेलरी फैशन में आजकल व्‍हाइट गोल्‍ड और प्‍लैटिनम का बहुत ट्रेंड चल रहा है। इसलिए अगर आप ऑफिस के लिए ज्‍वेलरी खरीद रही हैं तो यलो गोल्‍ड की जगह व्‍हाइट गोल्‍ड खरीदें।

ज्‍वेलरी न हो हैवी

इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि ऑफिस में हैवी ज्‍वेलरी पहन कर न आएं। यह आपके लुक को गॉडी और ट्रेडिशनल बनाती है। इतना ही नहीं हैवी ज्‍वेलरी ऑफिस के एनवायमेंट में आपको ऑकवर्ड फील कराएगी। इसलिए छोटे इयरिंग्‍स और छोटे पेंडेंट ही खरीदें।

Jewellery courtesy- Aisshpra Gems & Jewels

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।