herzindagi

प्रियंका चोपड़ा के फुटवेयर कलेक्‍शन से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

स्‍टाइलिश आउटफिट्स के साथ ही प्रियंका चोपड़ा को ट्रेंडी और फैशनेबल फुटवेयर पहनने का भी शौक है। अगर आप जानना चाहती हैं कि कौन से आउटफिट के साथ कौन सा फुटवेयर पहनना चाहिए तो यह वीडियो जरूर देखिए।

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-06-07, 18:26 IST

बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की गिनती मोस्‍ट स्‍टाइलिश एक्‍ट्रेस में होती है। प्रियंका का फैशन सैंस इतना अच्‍छा है कि उनको हर कोई फॉलो करता है। स्‍टाइलिश आउटफिट्स के साथ ही प्रियंका चोपड़ा को ट्रेंडी और फैशनेबल फुटवेयर पहनने का भी शौक है। अगर आप जानना चाहती हैं कि कौन से आउटफिट के साथ कौन सा फुटवेयर पहनना चाहिए तो यह वीडियो जरूर देखिए।

पंप्‍स

प्रियंका की तरह आप भी अपनी शू वॉर्डरोब में एक पम्‍प शू एड कर सकती हैं। इस फुटवेयर को शर्ट ड्रेस और सिमैट्रिकल ड्रेसेस के साथ आप किसी भी हलके फुलके ओकेजन में पहन सकती हैं।

नी हाई बूट्स

अगर आपको बूट्स पहनने का शौक है तो आपको इस बार र्नी हाई बूट्स ट्राए करने चाहिए। आप किसी भी शॉर्ट ड्रेस के साथ नी र्ही बूट्स पहन सकती हैं। यह बूट्स आपको बहुत ही कूल लुक देंगे। अब तो बाजार में विटंर के साथ समर सीजन के लिए भी डिजाइनर नी हाई बूट्स आ रहे हैं।

स्लिप ऑन्‍स

अगर आप को स्‍टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहिए तो आप को स्‍टाइलिश स्लिप ऑन्‍स जरूर ट्राय करने चाहिए। यह आप किसी भी कैजुअल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

एंकल स्‍ट्रैप हील्‍स

अगर आप रेग्‍यूलर हील्‍स पनने में कंफर्टेबल नहीं हैं और ऐसी हील्‍स पहनना चाहती हैं जो आपको सपोर्ट करे तो आजकल स्‍ट्रैप हील्‍स काफी फैशन में है। यह आपको स्‍टाइलिश लुक देने के साथ ही कंफर्टेबल फील भी देती है। इन हील्‍स को पहन कर वॉक करना भी आसान होता है। इसमें लगे स्‍ट्रैप्‍स पैर को सैंडल में फिट रखते हैं। इसके अलावा आप इस तरह की हील्‍स में आपके पैर पतले दिखाई देते हैं। अगर आपके पैर पहले पतले हैं तो आपको थोड़े मोटे स्‍ट्रैप वाली हील्‍स पहननी चाहिए। आप इस तरह की हील्‍स को मिनी स्‍कर्ट और टक्‍ड शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

एंकल बूट्स

एंकल बूट्स आपको ट्रेंडी लुक देंगे यह बूट्स आप स्‍कर्ट्स, जींस या फिर नी हाई ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इसमें कई तरह की हील्‍स आती हैं आपको जिस हील में आराम मिलता हो आप वो ले सकती हैं।

Credits:

Editor: Syed Afraz

Producer: Prabhjot Kaur

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।