'आजा दस्सा तेनू सोणिये नि फैशन कि हुंदा तेरे यार दा ता वखरा स्वैग नी' hope so! आप समझ गए होंगे कि ये किस song की lyrics हैं। नहीं? अरे ये Wakra swag song की lyrics हैं। जिसे नव इंदर और रैपर बादशाह ने मिलकर गाया है। I know अब आपको याद आ गया है। actually इस lyrics का use मैनें यहां आपको trendy फैशन से कराने के लिए किया है। यानि कि आज हम आपको बता रहे हैं कि रोमेंटिक September में कौन सी Dresses ट्रेंड में हैं।
जी हां, इस पूरे सितंबर में डेनिम का फैशन रहने वाला है। अगर आप किसी सेलब्स को देखेंगे तो वो भी आपको डेनिम पहनते हुए ही दिखेंगे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि डेनिम तो हम हमेशा ही पहनते हैं। सितंबर में ऐसा क्या स्पेशल है? तो आपके इस सवाल का जवाब सितंबर का climate है। इस मौसम की चिपचिपी गर्मी की वजह से डेनिम ट्रेंड में रहता है।
अगर आप अब भी naro या फिर straight jeans खरीदने में लगे हुए हैं तो प्लीज अब ऐसा ना करें। क्योंकि आजकल Patchy patch जींस ट्रेंड में हैं। अगर आपने अभी तक इसे नोटिस नहीं किया है तो अब करना शुरू कर दो। लगभग सभी सेलेब्स और known personalities आपको इसी तरह की Patchy patch जींस में दिखेंगे।
90s की एक्ट्रेसिस की 24x7 ड्रेस कही जाने वाली dungaree आजकल एक बार फिर से ट्रेंड में है। भले ही हम लोगों को अपनी पर्सनल लाइफ में ड्रामा पसंद ना हो, लेकिन जब बात आती है हमारे आउटफिट की तो हर किसी का ड्रामा फेवरेट हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो word drop में dungaree के डिफ्रेंट-डिफ्रेंट स्टाइल का कलेक्शन रखना शुरू कर दें। प्रिंटिड टॉप और स्नीकर्स के साथ ये बहुत कूल लगते हैं।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि boot cut jeans क्या है तो आप फिल्म 'Parvarish' के 'जाते हो जाने जाना, आखिरी सलाम लेते जाना' song को सुन सकते हो। आप देखेंगे कि इस तरह की जींस 70s में चलती थी लेकिन आजकल एक बार फिर से ट्रेंड में हैं। तो आप कूल लुक के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।