आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्द अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनकी अदाकरी से ज्यादा लोग इन्हें फैशन और स्टाइल की वजह से जानते हैं। खासतौर पर युवा लड़कियों के बीच ये एक स्टाइल आइकन की तरह हैं। कभी वेस्टर्न, तो कभी ट्रेडिशनल, हर तरह के ऑउटफिट्स में आलिया बेहद स्टाइलिश नज़र आती हैं। जब बात है विंटर फैशन की तो भला आलिया पीछे कैसे रह सकती हैं। अपने स्टाइलिश विंटर वियर्स में आलिया भट्ट और ज्यादा गॉर्जियस नज़र आती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी उनके इन फैशनेबल विंटर वियर्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।