छोटी height से कई बार आपको अपने friends और family functions पर शर्मिंदा तक होना पड़ता होगा।
Updated:- 2018-01-19, 20:41 IST
अक्सर आप अपने आपको लंबा दिखाने के लिये क्या-क्या नहीं करतीं। कई बार आप अपने आपको कोसतीं हैं, कि teen age के दौरान आपने शायद अपनी height के लिये कुछ नहीं किया। छोटी height से कई बार
आपको अपने friends और family functions पर शर्मिंदा तक होना पड़ता होगा। कई बार आप अपने outfits तक selection में काफी confuse हो जातीं हैं। क्योंकि आपकी short height पर वो अच्छे नहीं लगते हैं। अब आपको अपनी height को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे styling tips बतायेंगे। जिनसे आपकी height लंबी दिखेगी। इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं बस outfits select करते वक्त इन बातों खास ख्याल रखना है।
Outfits को select करते वक्त आपने एक बात का जरूर ध्यान दिया होगा कि कई ladies V-neck outfits ही लेतीं हैं। इसको लेकर शायद ही आपने कभी deeply सोचा हो लेकिन इसके पीछे एक
वजह है। V-neck आपकी upper body को ज्यादा highlight करतीं हैं। यानिकी ये आपकी neck और आपके torso को दूर से ही lengthy दिखाता है। तो इस बात का आपको खास ध्यान रखना है कि अगर आपकी height पहले से ही लंबी है तो आपके ये v-neck outfits नहीं पहनने हैं। इससे आप और ज्यादा लंबी दिखाई देंगी।
शायद आपको इस बात का ना पता हो कि round shape के outfits आपकी height को दबा देती है। इसलिये अगर आपकी height थोड़ी छोटी है तो आपको round shape के outfits को थोड़ा avoid करना चाहिये। Outfits में भले ही आप कुछ भी select करें लेकिन उनमें आपको V-neck shape को preference देनी होगी। इसके साथ-साथ अगर आप अपने wardrobe को भी V-neck shape friendly बना लीजिये।
Watch more: सर्दियों को ना छीनने दें अपनी skin की नमीं, try कीजिये ये घरेलू उपाय
अक्सर जब भी आप अपनी shopping के लिये निकलतीं होगीं तब डिजाइन्स को लेकर आपके दिमाग में कई confusions होतीं हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि outfits के design आपकी height को effect करते हैं। शायद नहीं सोचा होगा...लेकिन हकीकत में ये बात एकदम सही है। आपके outfits designs भी आपकी height को कई बार दबा देते हैं। जिसमें आपकी height खुलकर सामने नहीं आ पाती। कई बार तो ऐसा लंबी height वाले लोगों के साथ भी होता है। लेकिन इसका एक solution है। वो है vertical style जिसे carry करके आप अपनी height को और ज्यादा taller दिखा सकतीं हैं।
अगर आप hand bag carry करतीं हैं। तो आपको एक बार अपने hand bag को दोबारा से देखने की जरूरत है। क्या ये over sized large तो नहीं है? अगर है तो आपको इसे आज ही change करने की जरूरत है। जी हां..अगर आप over size bag carry करतीं हैं तो ये आपकी height को cover कर लेता है। इसके साथ ही ये आपकी height को थोड़ा short दिखाता है। तो आज ही आप अपने hand bag को replace कीजिये। इसकी जगह आप एक छोटा hand bag try कर सकतीं हैं। ये आपकी height को occupy नहीं करेगा। इससे आपकी height और ज्यादा tall दिखेगी।
Watch more: अब घर बैठे बनायें अपना bleach, जो आपकी skin को देगा दमकता निखार
Outfits में ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिये। जी हां ये छोटी-छोटी बातें आपकी height के लिये काफी important हैं। आपको अपने wardrobe में high waisted Wide leg trousers,flares & bell bottoms, high waisted pants को रखना चाहिये। ये डिजाइन आपकी कमर और आपकी thighs को अलग से highlight करता है। इससे आपके knee से लेकर waist तक का हिस्सा ज्यादा लंबा दिखता है। इसमें अगर आप बात fashion की करेंगी तो आपको इसमें कई सारे options मिल जायेंगे। हम तो यही कहेंगी अगर आपको over all अपनी body को लंबा दिखाना है, तो आपको इन्हें एक बार जरूर try करना चाहिये।
Maxi dresses पहनकर आप अपनी height को लंबा दिखा सकतीं हैं। ये ना सिर्फ काफी fashionable हैं बल्कि आपकी body पर sexy भी लगेंगी। ये high slit कुर्ती आपकी thighs को थोड़ा bold और sexy look देगी। इसके साथ ही आपकी height भी थोड़ी लंबी दिखेगी। अगली बार आप किसी भी wedding function या reception पर जाने का प्लान बना रहीं हैं तो आपको इन dresses को जरूर try करना चाहिये।
Credits
Producer: Prabhjot Kaur
Video Editor: Atul Tripathi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।