शादी में पहनने के लिए बेस्ट हैं लेटेस्ट डिजाइंस वाली ये ऑर्गेंजा साड़ियां

अगर आप किसी शादी में शामिल हो रही हैं और एक बेस्ट साड़ी की तलाश में हैं तो आप आर्टिकल की मदद से एक परफेक्ट ऑर्गेंजा साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

latest new design organza saree

साड़ी कई सारे मौके पर पहनने के लिए बेस्ट आप्शन है और साड़ी का फैशन एवरग्रीन है। जहां साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम भी करती हैं तो साथ ही साड़ी में आप स्टाइलिश भी नजर आती हैं। वहीं अगर आप किसी शादी में शामिल हो रही हैं और इस खास मौके पर एक बेस्ट साड़ी की तलाश में हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से एक परफेक्ट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको लेटेस्ट डिजाइन वाली कुछ ऑर्गेंजा साड़ी दिखाएंगे जिन्हें आप शादी जैसे खास मौकों पर पहन सकती हैं।

कांचीपुरम ऑर्गेंजा साड़ी

organza saree new design

इस तरह की साड़ी कई सारे खास मौकों पर पहनी जा सकती हैं। ये कांचीपुरम ऑर्गेंजा साड़ी कोरा ऑर्गेंज़ा जैक्वार्ड सिल्क में है जिसमें ज़री लाइन, बॉर्डर पर बड़ी ज़री वर्क और जैक्वार्ड बॉर्डर है। वहीं इस तरह की ब्लैक रंग की साड़ी आप किसी शादी के साथ-साथ कैज़ुअल पार्टी में भी पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ हेवी झुमके वियर कर सकती हैं और फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं। वहीं इस साड़ी में आपका लुक काफी रॉयल नजर आएगा।

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

latest design of organza saree

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरफ की लाइट कलर में फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। इस ऑर्गेंजा साड़ी में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। फ्लोरल प्रिंट के साथ कटवर्क और फ्लावर वर्क में इस साड़ी को डिजाइन किया गया हैं। इस साड़ी को आप शादी, सगाई, त्यौहार, कैज़ुअल पार्टी या किसी इवेंट में पहन सकती हैं। जहां इस साड़ी में आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं इस तरह की साड़ी आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस साड़ीको मिनिमल ज्वेलरी के साथ वियर की जा सकती हैं साथ फुटवियर में आप इस साड़ी के साथ हील्स या फिर फ्लैट्स पहन सकती हैं।

चिकनकारी ऑर्गेंजा साड़ी

new design saree for weeding

इन दिनों ये चिकनकारी ऑर्गेंजा साड़ी काफी ट्रेंड में है। चिकनकारी ऑर्गेंजा साड़ी में नाम से ही पता चलता हैं कि इस साड़ी में चिकनकारी वर्क किया गया हैं और साथ में प्रिंटेड ब्लाउज है। इस तरह की साड़ी को आप हैवी ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप जुती या फिर फ्लैट्स के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं। इस साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप अट्रैक्टिव भी नजर आएंगी।

इस भी पढ़ें :आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स

अगर आपको ये साड़ी डिजाइंस पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit :orgenza

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP