टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म के जरिए अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है। बीते दिनों फिल्म की पूरी कास्ट दिल्ली आई तो उन्होंने नेपोटिजम पर जम कर बात की।
Updated:- 2019-05-07, 21:35 IST
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 लगातार सुर्खियों पर बनी हुई है। इस फिल्म के गाने से लेकर स्टार कास्ट की बड़ी चर्चा हो रही है। सभी दर्शक देखना चाहते हैं कि 2012 मे रिलीज हुई फिल्म क्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तरह उसकी सीक्वेल भी धमाल मचा पाएगी। इस फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को पुनीत मल्हेात्रा ने डायरेक्ट किया है।
10 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में आजकल टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय जोर शोर से लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन ईवेंट पर जब वह दिल्ली आए तो उन्होंने दिल्ली के इंडिया गेट पर काफी मस्ती की और फोटोशूट भी कराया। इसके साथ-साथ मीडिया द्वारा पूछे गई कई सवालों का जवाब भी दिया। जब तीनों से नेपोटिज्म पर बात की गई तो टागर ने कहा, ‘बेशक इंडस्ट्रे में एंट्री पाना आसान होता है स्टार किड्स के लिए मगर, इसके बाद उन पर डबल प्रेशर होता है। एक तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वह अपने माता पिता की तरह काम कर सकें और दूसरा उनसे से भी बहतर काम अपनी नई पहचाना बना सकें।’
टाइगर की बातों को फुल सपोर्ट करते हुए अनन्या ने भी कहा, ‘हमारे मदर फादर स्टार हैं। हमने तो अभी कदम रखा है और हमसे अभी से ही उम्मीद की जा रही है कि हम उनके जैसा काम करें। ऐसा इतनी जल्दी संभव नहीं है मगर हां हमारी कोशिश है कि हम सभी एक अलग पहचान बनाए। ’
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।