साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस किसी भी आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन ड्रेस हो, सामंथा रुथ प्रभु हर तरह के आउटफिट में बेहद क्लासी और एलीगेंट लगती हैं। आज हम इस लेख में एक्ट्रेस एथनिक आउटफिट्स के बारे में बात करेंगे। इन आउटफिट्स को आप वेडिंग फंक्शन से लेकर पूजा-पाठ के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।
सामंथा रुथ प्रभु के इन एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन, मिलेगा स्टाइलिश लुक
- Shilpa
- Editorial
- Updated - 14 Jun 2022, 12:06 IST
1 रेड सूट विद फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा
इन दिनों फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा काफी ट्रेंड में है। लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए आप एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेड सूट के साथ व्हाइट फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस ड्रेस को आप घर में किसी भी छोटे फंक्शन के दौरान कैरी कर सकती हैं।
2 क्रीम कलर की साड़ी
गर्मियों के मौसम में लाइट कलर बेहद कंफर्टेबल होता है। अगर आप समर वेडिंग के लिए किसी अच्छे आउटफिट की तलाश में हैं, तो आप समांथा की इस साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। क्रीम कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत लगेंगी। एक्ट्रेस साड़ी इस आउटफिट के साथ लाइट ब्राउन मेकअप कैरी किया हुआ है। आप पिंक मेकअप भी कर सकती हैं।
3 ग्रे कलर का सूट
अगर आप अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आपको एक बार ग्रे कलर का सूट जरूर ट्राई करना चाहिए। इस कलर के आउटफिट में फीचर उभरकर नजर आते हैं। 3 हाफ स्लीव सूट और लाइट मेकअप में किसी परी कम नजर नहीं आएंगी।
4 मरून इंडो वेस्टर्न साड़ी
कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश और सिजलिंग लुक के लिए आप सामंथा रुथ प्रभुके इस इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक को कैरी कर सकती हैं। इस इंडो वेस्टर्न साड़ी में आप भी एक्ट्रेस की तरह अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। मरून कलर की साड़ी के साथ आप भी एक्ट्रेस के मेकअप लुक समेत उनके हेयरस्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।
5 बनारसी साड़ी
इन दिनों बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड में है। खूबसूरत लुक के लिए आप बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। रेड कलर की बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी कैरी की है। लेकिन आप इस जगह लाइट वेट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं।
6 ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी
इन दिनों ऑफ व्हाइट कलर का काफी ट्रेंड चल रहा है। अधिकतर महिलाएं ऑफ व्हाइट कलर लेना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि यह कलर बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं ऐसे में उनके रख-रखाव करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यकीन कीजिए एक बार आपको ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी जरूर ट्राई करना चाहिए। यह एक ऐसा कलर है जो हर किसी पर अच्छा लगता है। आप भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत लुक के लिए इस साड़ी को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
7 फ्लोरल प्रिंट सूट
एक्ट्रेस समांथ रुथ प्रभु अपने स्टाइलिश एथनिक लुक के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डीप नेकलाइन डिजाइन के साथ एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस कैरी किया हुआ है। लाइट मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
8 लहंगा
लहंगा का नाम सुनते ही आपके दिमाग में भारी-भरकम लहंगे की इमेज बन रही होगी। वहीं अगर आप कुछ लाइट वेट का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप समांथा रुथ प्रभु के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लू ब्लाउज और व्हाइट लहंगे पर नीले रंग का फ्लोरल प्रिंट बेहद खूबसूरत लग रहा है।
9 कुर्ती
समांथा रुथ प्रभु का ये आउटफिट ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है। ऑफिस में सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस कुर्ती को रिक्रिएट कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।