प्रियंका चोपड़ा की सासू मां के अलावा इन विदेशी सेलिब्रिटीज़ ने भी पहनी साड़ी

प्रियंका चोपड़ा की सासू मां ने इंडियन आउटफिट में अपने बेटे की शादी का पहला फंक्शन इन्जॉय किया। डेनिस मिलर पहली विदेशी सेलिब्रिटी नहीं है जिन्होंने साड़ी पहनी हो।
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 20 Aug 2018, 17:08 IST

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोका सेरेमनी के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उनकी सासू मां डेनिस मिलर ने पिंक कलर की साड़ी पहनीं। ये तो आप जानती ही हैं कि निक जोनस अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि प्रियंका चोपड़ा की सासू मां भी अपने बेटे की तरह सिर्फ गाना ही नहीं गाती बल्कि वो साइन लेंग्वेज टीचर भी रह चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा की शादी पक्की होने की खबर ने पूरे बॉलीवुड को ही नहीं बल्कि उनके सभी फैंस को भी खुश कर दिया है। 

निक जोनस अमेरिकन हैं लेकिन प्रियंका के साथ उनकी शादी की सारी रस्में इंडियन रीति-रिवाज़ से ही निभायी जा रही हैं। निक और उनकी फैमिली पहले विदेशी सेलिब्रिटी नहीं हैं जो इंडियन कल्चर के फैन बने हैं। डेनिस मिलर की तरह कई विदेशी सेलिब्रिटी भी इंडियन साड़ी पहन चुकी हैं। 

1 निक जोनस मदर डेनिस मिलर

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को डेढ़ करोड़ की डायमंड रिंग के साथ प्रपोज़ किया था और उसके बाद उनकी शादी का ये रिश्ता इंडियन रीति रिवाज़ से प्रियंका चोपड़ा के घर जूहु पर पक्का हुए। निक जोनस की तरह उनका पूरा परिवार इंडियन आउटफिट में दिखा। प्रिंयका चोपड़ा की सासू मां ने इस खास मौके पर दिन में लखनवी सूट पहना और रात को पार्टी में पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी।

10 साड़ी में एंजेलीना जोली

अमेरिकन एक्ट्रेस एंजेलीना जोली किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो कई बार फिल्मों के अलावा सोशल वर्क को लेकर भी पूरी दुनिया में छायी रहती हैं। साड़ी पहनकर एंजेलीना जोली ने जब ये फोटो क्लिक करवायी तब ये पिक्चर रिलीज़ होते ही वायरल हो गयी।

11 पामेला एंडरसन

पामेला एंडरसन भी अमेरिकन एक्ट्रेस हैं उन्होंने जब इंडिया में बिग बॉस के घर में एंट्री की तब उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी हालांकि उन्होंने इस साड़ी के साथ बिकिनी ब्लाउज पहना था जो उनके इस लुक को और भी हॉट बना रहा था। 

2 साड़ी में विक्टोरिया बेकहम

विक्टोरिया बेकहम ने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी की डिज़ाइनर साड़ी पहनकर एक मैगज़ीन के कवरपेज के लिए फोटोशूट करवाया था। 

3 साड़ी में पेरिस हिल्टन

पेरिस हिल्टन भी जब भारत घूमने आयी थी तब उन्होंने साड़ी पहनी थी हालांकि पेरिस हिल्टन की साड़ी साड़ी गाउन थी जिसका लुक साड़ी की तरह डिज़ाइन किया गया था।

4 साड़ी में ओपरा विनफ्रे

ओपरा विनफ्रे जब इंडिया ने अपने नए अमेरिकन शो को शूट करने आयी थी तब उनके लिए फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी ने ही साड़ी डिज़ाइन की थी। वैसे ज्यादातर विदेशी सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी के कलेक्शन हो पसंद करते हैं।

5 साड़ी में नाओमी कैम्पवेल

इंटरनेशनल सुपरमॉडल नाओमी कैम्पवेल ने फैशन डिज़ाइनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनकर रैम्प पर वॉक किया था। ना सिर्फ ये फैशन शो सुपरहिट हुआ था बल्कि नाओमी का ये रैम्प वॉक भी आजतक उनके फैंस को याद है।

6 साड़ी में मडोना

हॉलीवुड सेलिब्रिटी मडोना ने भी ब्लू कलर की साड़ी पहनकर अपने सभी फैंस को चौका दिया था। हाथों में सिल्वर शाइनी चूड़ियां और गले में हार पहनकर मडोना पूरी भारतीय महिला की तरह तैयार हुई थी।

7 साड़ी में लिज़ हर्ले

ब्रिटिस मॉडल से एक्ट्रेस बनी लिज़ हर्ले ने जब पिंक साड़ी पहनी तो उन्हे इस अवतार में देखकर उनके सभी फैंस चौक गए। एक सोशल कॉज़ को स्पोर्ट करने के लिए लिज़ हर्ले ने ये साड़ी पहनी थी। 

8 साड़ी में लेडी गागा

लेडी गागा को इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं शाहरुख खान भी उनके फैन हैं। एक इवेंट पर लेडी गागा ने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी हालांकि ये गाउन स्टाइल साड़ी मॉर्डन थी लेकिन फिर भी इसमें लेडी गागा को ट्रेडिशनल इंडियन लुक मिल रहा था।

9 साड़ी में हेलन मिरेन

हॉलीवुड एक्ट्रेस हेलन मिरेन ने एक अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनी थी। ये साड़ी उन पर खूबसूरत तो लग ही रही थी लेकिन उन्होंने कई दूसरी हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी इस साड़ी से इन्सपायर किया।

Hollywood celebrities in saree Nick Jonas mother saree Priyanka Chopra Engagement