Thin Nose Ring Designs: पतली नाक पर अच्छी लगेंगी ये नोज रिंग, देखें डिजाइंस

चेहरे की रौनक को बढ़ाने के लिए आप नोज रिंग को वियर करें। पतली नाक में अलग तरह के डिजाइन वाली नोज रिंग अच्छी लगेगी। साथ ही, आपकी ज्वेलरी कलेक्शन में नया डिजाइन ऐड हो जाएगा।
image

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हमें सिर्फ मेकअप की ही जरूरत नहीं होता है। बल्कि आप इसके लिए नोज रिंग भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। पतली नाक पर इस तरह की नोज रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसके लिए बस आपको नाक के शेप के हिसाब से नोज रिंग को खरीदना है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की नोज रिंग वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

ट्विस्टेड डिजाइन वाले नोज रिंग

Twissted nose ring

आप अपने नोज रिंग के लिए ट्विस्टेड डिजाइन को खरीदकर इसे वियर कर सकती हैं। इस तरह की नोज रिंग पहनने के बार अच्छी लगती है। इसमें आपको बाहर की तरफ काफी अच्छा डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इसमें आपको पिन मिलेगा। ऐसे में आप गोल्ड डिजाइन वाली नोज रिंग को खरीदकर वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, इस तरह की नोज रिंग पतली नाक में अच्छी लगेगी। नोज रिंग के इस तरह के डिजाइन 200 से 300 रुपये में खरीद सकती हैं।

प्लेन नोज रिंग डिजाइन

Twissted nose ring

पतली नाक के लिए आप इस फोटो में नजर आने वाली प्लेन नोज रिंग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के नोज रिंग डिजाइन पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको प्लेन डिजाइन मिलेगा। इससे आपकी नोज रिंग सिंपल और अच्छी लगेगी। इसे आप चांदी की नोज रिंग को खरीदें। इससे आपके लुक में भी चार चांद लग जाएंगे। इस तरह की नोज रिंग आपको 300 से 600 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Nose Ring For Women: महारानियों जैसे रॉयल लुक के लिए ट्राई करें गोल्डन नथ, अंबानी खानदान की बहुओं का भी आया इसपर दिल

पत्तियों के डिजाइन वाली नोज रिंग

1 - 2025-05-09T205922.887

आप नाक की सुंदरता को दोगुना करने के लिए आप पत्तियों के डिजाइन वाली नोज रिंग को वियर कर सकती हैं। पतली नाक में इस तरह की नोज रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको पत्तियों के छोटे-छोटे डिजाइन मिलेंगे। बाकि सारी रिंग प्लेन डिजाइन में मिलेगी। इससे आपके नाक और भी अच्छी लगेगी। इस तरह के नोज रिंग को आप गोल्ड वर्क वाले डिजाइन में मिल जाएगी। जिसे आप बाजार से 500 से 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:खूबसूरत लुक के लिए ट्राई करें ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

इस बार पतली नाक में पहनने के लिए नोज रिंग को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की नोज रिंग पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अलग तरह के डिजाइन वाली नोज रिंग को वियर कर पाएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP