को-ऑर्ड सेट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है और न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। को-ऑर्ड आउटफिट आप कई सारे मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। और इसमें आप सुंदर भी नजर आते हैं। वहीं अगर आप समर सीजन में कूल चाहती हैं तो, आप इस तरह के को-ऑर्ड सेटस का चुनाव कर सकती है।
को-ऑर्ड सेट के ye3 डिजाइंस है बेस्ट
हम आपको कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइंस वाले 3 को-ऑर्ड सेट्स दिखा रहे हैं जिन्हें आप समर सीजन में स्टाइल कर सकती हैं। ये को-ऑर्ड सेट न्यू और कूल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
फ्लोरल डिजाइन को-ऑर्ड
कूल लुक के लिए आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट्स का चुनाव कर सकती हैं। इस को-ऑर्ड सेट में फ्लोरल पैटर्न में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है साथ ही, ये को-ऑर्ड सेट कॉलर और फुल स्लीव्स में है जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। इस तरह का को-ऑर्ड सेट आप कूल लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं और इसे आप 1,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप जुती साथ ही, पर्ल वर्क वाली सिंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-पार्टी या कहीं जा रही हैं घूमने तो न्यू लुक के लिए वियर करें ये को-ऑर्ड, देखें डिजाइंस
प्रिंटेड को-ऑर्ड
अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के प्रिंटेड को-ऑर्ड का चुनाव कर सकती हैं। इस को-ऑर्ड में प्रिंट करके न्यू डिजाइन बनाया गया है और ये आउटफिट को समर सीजन में कूल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह केप्रिंटेड को-ऑर्ड आपको कई सारे ऑप्शन के साथ 1,200 से 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।
इस प्रिंटेड को-ऑर्ड के साथ आप सिंपल फ्लैट्स साथ ही, झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक डिजाइन को-ऑर्ड
स्टाइलिश और कूल लुक के लिए आप इस तरह के हॉल्टर नेक डिजाइन को-ऑर्ड का चुनाव कर सकती हैं। यहहॉल्टर नेक डिजाइन को-ऑर्ड में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है साथ ही, येहॉल्टर नेक डिजाइन में है। इस तरह का आउटफिट आप कहीं घूमने या दोस्ती के साथ आउटिंग के दौरान वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको ऑनलाइन मिल जाएगा साथ ही, ऑफलाइन भी इसे आप 1,000 से कम दाम में खरीद सकती है।
इस हाल्टर नेक डिजाइन को-ऑर्ड के साथ आप फुटवियर में हील्स साथ ही, राउंड या लॉन्ग इयरिंग्स वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Co-Ord Set Designs: मॉडर्न लुक आएगा उभरकर, जब स्टाइल करेंगी ये को-ऑर्ड सेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-bunaai, snapdeal, myntra, snapdeal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों