नीना गुप्ता की ये 10 फोटोज देखकर आप भी साड़ी पहनने के लिए हो जाएंगाी इंस्पायर

नीना गुप्‍ता की इन 10 फोटोज को देखकर आपका मन भी साड़ी पहनने को मजबूर हो जाएगी।
Pooja Sinha

नीना गुप्ता एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं कि वह जो भी कुछ भी पहनती हैं उन पर खूब फबता हैं। फिर चाहे वह साड़ी हो, मिनी ड्रेस हो या जींस, नीना गुप्‍ता सभी ड्रेसेस को बहुत अच्‍छे से कैरी करती हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि फ़ैशनिस्टा की सबसे ज्‍यादा पसंदीदा ड्रेस साड़ी है। जी हां नीना गुप्ता फिल्म 'बधाई हो' के बाद से हमेशा किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने हॉट और बोल्ड लुक्स के कारण भी चर्चा में रहती हैं। 60 साल की नीना गुप्‍ता के पास साडि़यों का बहुत अच्‍छा कलेक्‍शन है। आपको लग रहा होगा कि हमें इस बात की जानकारी कैसे है तो हम आपको बता दें कि यह बात हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चली। क्या आप अभी भी एक साड़ी खरीदने पर विचार कर रही हैं? तो इस आर्टिकल में उनकी 10 सबसे शानदार साड़ी लुक, जो आपको साड़ी खरीदने पर मजबूर कर देंगे।

1 गोल्‍डन पल्‍लू वाली ग्रीन साड़ी

सोशल मीडिया क्वीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में साड़ी में खुद की एक फोटो शेयर की। फोटो में, बधाई हो कि एक्‍ट्रेस ने ग्रीन कलर की शानदार की साड़ी में देखा जा सकता है जिसमें गोल्‍डन कलर के पल्लू पर एक सुंदर फिश प्रिंट है। उन्होंने एक ग्रीन कलर के स्लीवलेस प्लेन नेकलाइन ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया। नीना गुप्ता ने गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स, हरे रंग की बिंदी और चंकी गोल्ड ब्रेसलेट के साथ इस लुक को एक्सेसराइज़ किया। उसने अपने लुक के साथ एक स्टेटमेंट बैग भी कैरी किया।

10 हैडमेड साड़ी

इस हैडमेड साड़ी में नीना गुप्‍ता हमेशा की तरह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। महिला बुनकरों द्वारा हैडमेड साड़ी पहनकर उन्‍हें बहुत ही अच्‍छी फीलिंग हो रही हैं।

2 ऑरेंज-पिंक साड़ी

नीना ने इसमें ओरेंज-पिंक साड़ी पहनी हैं। इस लुक के साथ उन्होंने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ ओपन हेयर किया हुआ था। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर किया हुआ है। जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जी हां नीना के इस सिंपल लुक्स को देखकर फैंस काफी खुश है।

3 हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी

हाल ही में एक अवार्ड शो के रेड कार्पेट पर नीना गुप्ता स्टनिंग लग रही थीं। अवार्ड नाइट के लिए, नीना जी ने फ्लोरल प्रिंट और हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। नीना जी ने अपनी साड़ी को आम्रपाली ज्वैलर्स के स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर किया और अवार्ड नाईट के लिए अपने बालों को खुला ही रखा है।

4 कोबाल्ट ब्लू साड़ी

एक पार्टी के लिए, नीना ने मैचिंग रंग के ब्लाउज के साथ एक कोबाल्ट ब्लू साड़ी पहनी थी। बोल्‍ड कलर की पूरी साड़ी प्‍लेन हैं लेकिन पल्‍लू पर ब्‍लाक प्रिंट दिखाई दे रहा है। अपने लुक को आकर्षण बनाने के लिए उन्‍होंने ब्राइट पिंक पोटली बैग लिया हुआ है।

5 बेज साड़ी

एक्‍ट्रेस अपनी साड़ियों के साथ ओवरबोर्ड ही नहीं होती है। पारंपरिक भारी साड़ियों को छोड़कर, उन्हें हमेशा सिंपल साड़ी पहने ही देखा गया है। नीना ने एक इवेंट के लिए वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा डिजाइन की हुई बेज साड़ी पहनी हैं। प्‍लेन साड़ी के साथ, एक्‍ट्रेस ने एक मोतियों वाला ब्लाउज पहना है, जिसे उसने रेट्रो टच दिया।

6 पिंक ब्लाउज के साथ व्‍हाइट साड़ी

नीना गुप्‍ता को ब्राइट कलर बहुत पसंद होते है। उनके फेवरेट लुक में से एक उनका ब्राइट कलर ब्‍लाउज भी था जिसे उन्‍होंने व्‍हाइट साडी़ के साथ पेयर किया है। ये कलर कॉम्‍बो लाइट और डार्क कलर का अच्‍छा बैलेंस है।

7 धारीदार ब्लाउज के साथ रेड साडी

कौन कहता है कि आप ट्रेवल के दौरान साड़ी नहीं पहन सकती हैं? नीना से सीखें, जिसने एक इंटरनेशनल इवेंट  के लिए अपनी फ्लाइट पर एक स्टाइलिश साड़ी पहनी थीं। वह व्‍हाइट और ब्‍लू कलर की धारीदार ब्लाउज के साथ रेड कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही थी।

8 चेक के साथ प्लेड साड़ी

चेकर की साड़ियां भी अब ट्रेंड में आ सकती हैं, लेकिन नीना सालों से ऐसी साडि़यों पर फिदा हैं। काले और भूरे रंग में बड़े और छोटे चेक का यह स्‍टाइल बहुत अच्‍छा लग रहा है। उन्‍होंने अपने इस लुक को रेड कलर की चूड़ियों और रेड नेकलेस को एक्सेसराइज़ किया है।

9 ब्राइट पिंक साड़ी में नीना गुप्ता

इस फोटो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ब्राइट पिंक साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। जिसके साथ उन्होंने येलो कलर का पोटली बैग कैरी किया। इस साड़ी में नीना गुप्‍ता बेहद ही सुंदर दिख रही हैं।

Neena Gupta Bollywood Actress