इस हफ्ते करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस ने कैजुअल लुक में अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिया। सोनम कपूर के लुक में नेकपीस काफी जंच रहा था। इसी के साथ, करिश्मा कपूर, काजोल, नेहा धूपिया जैसे सितारे भी अपने कैजुअल स्टाइल को दिखा रहे थे। ये सभी काफी अच्छे लग रहे थे। बाकी आप खुद वीडियो में ही देख लीजिए।
HerZindagi Fashion Digest: करीना से मलाइका तक इस हफ्ते सेलेब्स ने दी कैजुअल लुक की इंस्पिरेशन
करीना-करिश्मा, काजोल से लेकर मलाइका और नेहा तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने दिखाया अपना कैजुअल स्टाइल। देखें वीडियो...