जिस तरह से फिल्मों में men डोमिनेटिंग सोसायटी के बारे में दिखाया जाता है वो अपने देश में कहीं ना कहीं सच है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर कॉरपोर्ट सेक्टर तक में पुरुषों का बोलबाल है। लेकिन शुक्र है कि इसमें बदलाव आ रहा है और चीजें बदल रही हैं। जिस तरह से बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनने की संख्या में इजाफा हुआ है उसी तरह से कॉरपोरेट सेक्टर में भी महिलाओं ने बड़ी-बड़ी पोज़िशन्स संभाली है।
सबसे अच्छी बात यह है कि इन महिलाओं के इन ऊंचे पोज़िशन में आने से कॉरपोर्ट फैशन में भी बदलाव आया है। देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने ने भारत में फैशन का चेहरा बदला है। जिसके कारण इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नोटिस किया जा रहा है। 1983 में भानु अथैय्या ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाले पहली भारतीय बनी थीं। इन्हें यह अवॉर्ड फिल्म गांधी में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने के लिए मिला था। उसय से चली आ रही यह विरासत अब तक चल रही है। इसी विरासत पर आज हम नजर डालते हैं और बात करते हैं इंडिया के उन women entrepreneurs की जिन्होंने फैशन का मिजाज बदल दिया है।