इंडो-वेस्टर्न लुक पाने के लिए अपने आउटफिट्स को ऐसे करें मिक्‍स एंड मैच

महिलाएं इन फैशन टिप्स को अपनाकर अच्छा इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। 

Anuradha Gupta

हमारे देश में ढेरों संस्‍कृतियां हैं और दर्जनों त्योहार मनाए जाते हैं, यही वजह है कि हमें कई फैशन फ्यूजन भी उपहार में मिले हैं। अवसर कोई भी हो बाजार में आपको आउटफिट्स की ढेरों वैरायटी मिलेगी, मगर उन्हें स्टाइल कैसे किया जाए इसे लेकर महिलाओं के कई सवाल होते हैं। इस वीडियो में, फैशन इन्फ्लुएंसर शुभी भारल कुछ आकर्षक इंडो-वेस्टर्न आई-कैचिंग फ्यूजन आइडिया लेकर आई हैं, जिन्हें आप खुद आजमाने से नहीं रोक सकते। तो चलिए इस वीडियो पर अभी क्लिक करें और इसे पूरा देखें।