गोल्ड अवॉर्ड में मौनी रॉय से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी जेनिफर विंगेट किसने मारी स्टाइल की बाज़ी

गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मौनी रॉय जैनिफर विंगेट जैसी छोटे पर्दे की सभी बड़ी हिरोइन्स में किसने मारी फैशन की बारी आइए आपको बताते हैं।
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 22 Jun 2018, 09:06 IST

हर साल की तरह इस साल भी मुम्बई में गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर टीवी की बहू रानियों का स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार नज़र आया। मौनी रॉय से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, जेनिफर विंगेट निया शर्मा जैसी हीरोइन्स का हॉट अवतार दिखा। टीवी की इन सभी खुबसूरत हसीनाओं में किसने क्या पहना और सबसे बेस्ट ड्रेस का खिताब किस हीरोइन को मिला ये भी जानिए 

1 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर मौनी रॉय

गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर टीवी की फेवरेट हीरोइन मौनी रॉय मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर गाउन पहनकर पहुंची। अवॉर्ड नाइट में मौनी रॉय को राइज़िंग फिल्म स्टार अवार्ड दिया गया है। टीवी पर नागिन और नागिन 2 को लीड करने के बाद इन दिनों मौनी रॉय नए तरह के रोल की तलाश में हैं। 

10 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर क्रिस्टल डिसूजा

इन दिनों टीवी सीरियल बेलन वाली बहू से फैंस को एंटरटेन कर रही क्रिस्टल डिसूज़ फैशन डिज़ाइनर रिप्पी सेठी के डिज़ाइनर गाउन में नज़र आई। गोल्ड अवॉर्ड नाइट में क्रिस्टल डिसूज़ को इस साल बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल का अवॉर्ड दिया गया। 

11 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर देबिना बेनर्जी

टीवी एक्ट्रेस देबिना बेनर्जी गोल्ड अवॉर्ड नाइट के रेड कार्पेट पर फैशन लेबल Hubsch Dresses India में दिखीं। हालांकि इस ग्लैमरस गाउन में देबिना काफी सुंदर लग रही थी लेकिन इस गाउन में उनका वजन कुछ ज्यादा ही लग रहा था।

12 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी सीरियल की फेवरेट बहू बनकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खाना बिग बॉस के बाद और भी बड़ी स्टार बन चुकी हैं। इस अवॉर्ड नाइट में हिना खान को स्टाइलिश डीवा का अवॉर्ड दिया गया। हिना खान Rare Heritage ब्रेंड के गाउन में नज़र आयीं। 

13 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी गोल्ड अवॉर्ड नाइट में फैशन डिज़ाइनर आशीष शैफाली के खुबसूरत गाउन में नज़र आईं। हालांकि ये गाउन काफी गॉर्जियस था लेकिन श्वेता को इस वजन में देखने की आदत उनके फैंस को नहीं है वो इस प्रिंसेस गाउन में काफी हैवी लग रही थी। 

14 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर अनीता हस्सनंदानी

अनिता हस्सनंदानी इस अवार्ड नाइट में अपने पति के साथ आयीं थी। अनिता भी इस अवॉर्ड फंक्शन पर गाउन पहनकर आईं थी।

15 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर सुरभी जोशी

टीवी की मोस्ट फिट एक्ट्रेस का खिताब इस बार अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी गोल्ड अवॉर्ड नाइट में ट्यूब गाउन पहने अपने ग्लैमरस अवतार में दिखीं। वैसे सुरभि की फैन फोलोइंग भी ज़बरदस्त है। वो जितनी हॉट एक्ट्रेस हैं उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं।

2 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर निया शर्मा

निया शर्मा हर बार की तरह एक बार फिर से अपने अल्ट्रा ग्लैमरस और रिवीलिंग अवतार में अवॉर्ड नाइट के रेड कार्पेट पर नज़र आई। फैशन डिज़ाइनर शाहिद आमिर ने निया शर्मा के लिए ये गाउन डिज़ाइन किया था। निया का ये बोल्ड गाउन एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। बिकनी स्टाइल ट्रांसपेरेंट गाउन में निया सुपर हॉट लग रही थीं। निया का नाम एशिया का सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार हो चुका है। 

3 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में भले ही साड़ी वाले अवतार में दिखती हों लेकिन गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर वो कल्कि फैशन की रफ्फल ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं। उनका ये स्टाइलिश अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आया। 

4 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर जेनिफर विंगेट

जेनिफर इस इंडो वेस्टर्न गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। उनका ये लुक इस अवॉर्ड नाइट के रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट था। गोल्ड अवार्ड में जेनिफर विंगेट को इस साल सीरियल बेपनाह के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया। 

5 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर लीना जुमानी

टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की वैम्प लीना जुमानी भी गोल्ड अवार्ड के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज़ में ही दिखी। वैसे तो हर टीवी सीरियल की वैम्प की तरह लीना भी सीरियल में ग्लैमरस ही दिखती हैं उनका लुक उनके फैंस को इतना पसंद है कि ये टीवी सीरियल टीवी के टॉप सीरियल में से एक है। 

6 गोल्ड अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर दृष्टी धामी

दृष्टी धामी जंप सूट पहनकर इस अवॉर्ड नाइट में पहुंची। टीवी स्टार्स के लिए गोल्ड अवार्ड बेहद खास होते हैं और वो अपने बेस्ट लुक में इसे अटेंड करते हैं। दृष्टी का ये वन ऑफ शोल्डर जंप सूट उनके फैंस को बहुत पसंद आया और उनका ये ग्लैमरस लुक रेड कार्पेट के बेस्ट लुक्स में से एक रहा। 

गोल्ड अवॉर्ड नाइट दिव्यांका त्रिपाठी गाउन मौनी रॉय करिश्मा तन्ना दृष्टि धामी Gold Awards Dinyanka Tripathi off shoulder gown Mouni Roy Manish Malhotra gown Karishma Tanna Nia Sharma Drashti Dhami