Best Looks Of The Week: दीपिका, कंगना, सोनम, करीना... परफेक्ट आउटफिट और परफेक्ट मेकअप!

कभी कभी कुछ weeks ऐसे होते हैं जब हमें बेस्ट लुक्स को चुनना मुश्किल हो जाता है। इस वीक हमें दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत, सोनम कपूर तक सभीं एक से बढ़कर एक लुक्स में दिखीं
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 18 Jan 2019, 17:01 IST

कभी कभी कुछ weeks ऐसे होते हैं जब हमें बेस्ट लुक्स को चुनना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही गुज़रा यह वीक भी, जिसमें हमें दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत, सोनम कपूर, करीना कपूर ख़ान और जाह्नवी कपूर सभीं एक से बढ़कर एक लुक्स में नज़र आए, देखिये पूरी लिस्ट-

1 दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने इस वीक अपने स्टाइलिश अवतार से हमें खूब इम्प्रेस किया। गौरी एंड ननिका के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक इस फ्रिल्ड स्लीव्स का ऑफ शोल्डर टॉप और इसके साथ ऑरेंज पैंट्स का कॉम्बिनेशन हमें ख़ूब पसंद आया। इसके साथ उनके पिंक हाई हील्स और पर्ल्स वाले ईयर रिंग्स भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।  परफेक्ट न्यूड मेकअप और हेयरबन में दीपिका बहुत अच्छी लग रही हैं। दीपिका को स्टाइल किया है शालीन नाथानी ने।

2 जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद जाह्नवी कपूर ने अपने आपको स्टाइलिश अवतार में कैरी करना बहुत अच्छे से सीख लिया है। हाल ही में वो अनामिका खन्ना के इस मल्टी कलर आउटफिट में नज़र आईं। ब्लैक एम्ब्रोइडेड जैगिंग्स के साथ फ्रंट साइड स्लिट फ्लोर लेंथ लहंगा और उससे मैच करता हुआ ब्लाउज हमें बहुत पसंद आया। जाह्नवी को तान्या घर्वी ने स्टाइल किया है। परफेक्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ हमें उनके गले की चोकर ज्वेलरी भी बहुत अच्छी लगी।

3 कंगना रनौत

गुड अर्थ इंडिया के इस ग्रे एंड गोल्डन लूज़ गाउन स्टाइल आउटफिट में कंगना बहुत सुन्दर लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गुड अर्थ इंडिया का ही विंटेज केशियर गोल्डन शॉल कैरी किया। Fizzy Goblet की मोजड़ी और हसीना शेख द्वारा किया गया हेयरस्टाइल भी बहुत अच्छा हैं। Mam’s On Antique का गोल्डन चोकर नैकलेस भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा है।

4 सोनम कपूर

MARK BUMGARNER की इस खूबसूरत मैट पिंक ड्रेस में सोनम बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। बहन रिया कपूर ने सोनम को स्टाइल किया है और नम्रता सोनी ने बेहद खूबसूरत मेकअप किया है जो उनके इस लुक का बेस्ट पार्ट है। गोल्डन मैट के पंप्स और IWC की वॉच भी सोनाम के इस लुक का हिस्सा हैं।

5 करीना कपूर ख़ान

अनीता श्रॉफ अदजानिया की इस sea-blue ड्रेस में करीना हमेशा की तरह बहुत सुन्दर लग रही हैं। ब्लैक बेल्ट और फ्रिल्ड स्टाइल का यह पैटर्न बेबो ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। स्ट्रेट हेयर्स और स्मोकी आयज़ इस आउटफिट के साथ पूरी तरह से सूट हो रहा है।

6 तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने भी अपने आपको इस सप्ताह बेस्ट लुक्स की इस लिस्ट मेंस हामिल किया है। डिज़ाइनर वेदिका के स्प्रिंग समर 2019 के कलेक्शन में से इस ब्लू प्लेन फ्रिल्ड ड्रेस में तापसी बहुत सुन्दर लग रही हैं। वेवी हेयर्स, रेड लिपस्टिक और सिल्वर हाई हील्स इस लुक को और सिंपल और स्टाइलिश टच दे रहे हैं। ऐसेसरीज़ ना पहनकर तापसी ने अपने इस अवतार को परफेक्ट बनाया है।

7 अदिति राव हैदरी

प्लेन ब्लैक हाई थाई स्लिट के इस ट्यूब स्टाइल गाउन में अदिति राव हैदरी किसी से कम नहीं लग रहीं। अमित अग्रवाल ने इस ब्लैक आउटफिट को डिजाइन किया है, नित्या अरोरा का मिरर वर्क, पर्ल और डायमंड नैकलेस और यह परफेक्ट मेकअप और हेयर.... अदिति बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

Bollywood Actress Deepika Padukone Kangana Ranaut Janhvi Kapoor Kareena Kapoor Khan Taapsee Pannu Best look of the Week