दीपिका पादुकोण का लूज़ आउटफिट और शिल्पा शेट्टी का ओवर शायनी टॉप बना वर्स्ट लुक ऑफ़ द वीक का हिस्सा

इस वीक न्यूली मैरिड दीपिका पादुकोण भी वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल हैं। मीरा कपूर का ओल्ड फैशन लुक, शिल्पा शेत्य्य का ओवर शायनी लुक भी हमें बिलकुल नहीं भाया, देखिये पूरी लिस्ट-
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 17 Dec 2018, 17:12 IST

इस वीक न्यूली मैरिड दीपिका पादुकोण भी वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल हैं। मीरा कपूर का ओल्ड फैशन लुक, शिल्पा शेत्य्य का ओवर शायनी लुक भी हमें बिलकुल नहीं भाया, देखिये पूरी लिस्ट-

1 शिल्पा शेट्टी

शिमर और शायनी ट्रेंडी तो है मगर उसे कैरी करने के लिए कुछ कॉन्ट्रास्ट भी ज़रूरी है जो हमंक शिल्पा के शेट्टी के इस आउटफिट में बिलकुल नहीं दिखा। ब्रैंड MADISON के शिमरी ब्लू टॉप और ज़ारा के पेंट्स का कॉम्बिनेशन कुछ ख़ास नहीं लग रहा, इसे और वर्स्ट बनाया H&M के मल्टी कलर्ड स्टोन्स से बने बेल्ट ने। हालाँकि शिल्पा का मेकअप और हेयरस्टाइल हमें काफी अच्छा लगा।

Read more: शिल्पा शेट्टी से लेकर मौनी रॉय और मलाइका अरोरा तक, ये हैं इस वीक के Worst Looks

2 दीपिका पादुकोण

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण अक्सर रेड कलर में ही नज़र आ रही हैं। हाल ही में एक इवेंट पर दीपिका सब्यसाची के इस रेड आउटफिट में नज़र आई। बैकलेस इस वन पीस को उन्होंने अच्छे मेकअप और ज्वेलरी के साथ तो कैसी किया मगर यह आउटफिट उनकी बॉडी पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा था, अगर यही आउटफिट बॉडी फिट होता तो ज्यादा अच्छा लगता।

3 मीरा कपूर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर इस सप्ताह वर्स्ट looks ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल हैं। मीरा ने ईशा अम्बानी की शादी में अनीता डोंगरे का यह वेलवेट मैरून लहंगा कैरी किया है। कोटी स्टाइल टॉप इस लहंगे पर अच्छा नहीं लग रहा और वैसे भी वेलवेट लहना इन दिनों फैशन में बिलकुल नहीं है और उपर से इसपर गोल्डन वर्क भी बहुत ओल्ड फैशन्ड लग रहा है।

4 रवीना टंडन

रवीना टंडन ने इस सप्ताह मनीष मल्होत्रा का यह ब्लू गोल्डन लहंगा कैरी किया जो हमें ओवर वर्क लगा। लहंगे, ब्लाउज और दुपट्टे पर भी डार्क ब्लू बेस पर हैवी गोल्डन वर्क था। ज्वेलरी और मेकअप अच्छा था मगर आउटफिट कुछ ज्यादा ही लाउड था।

5 विद्या बालन

अंजू मोदी के गोल्डन गोटा पत्ती के वर्क से बना यह येलो अनारकली विद्या पर सूट हो रहा है मगर इसके नैक डिजाईन को और अच्छा बनाया जा सकता था, अनारकली में प्लेट्स ज्यादा होते तो यह आउटफिट बहुत अच्छा लगता। MONOKROME NEW YORK की पोटली और ज्वेलरी काफी अच्छी लग रही हैं। विद्या अपने हेयरस्टाइल के साथ भी कुछ अलग कर सकती थीं।

6 कृति सेनन

एक्ट्रेस कृति सनोन ने भी इस सप्ताह इंडियन वियर को कैरी किया। सुकीर्ति और आकिर्ती के कलेक्शन से उनका यह ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट हमें कुछ ख़ास पसंद नहीं आया। ज़रूरत से ज्यादा फ्रिल्स अच्छे नहीं लग रहे हैं। इअरिंग, पोटली और गोल्डन जूतीज कीर्ति पर सूट हो रहे है।

Read more: ओवर शायनी तो ओर ओवर प्रिंटेड ड्रेसेज़ ने इन एक्ट्रेस को शामिल किया Worst Looks Of The Week में

7 हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी अपने looks को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और रिस्क लेने से बिलकुल नहीं डरती। अब भले ही उनका लुक वर्स्ट लुक क्यूं ना बन जाए। हाल ही में वो एक फोटोशूट के लिए व्हाइट, शिमरी और फेदर शोल्डर्स के इस नेटेड गाउन में दिखीं जो उनपर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। उमेश वशिष्ठ ने इन्हें स्टाइल किया है, लेकिन, ट्राइब आम्रपाली की सिल्वर इयर रिंग्स काफी अच्छी लग रही है और मेकअप भी परफेक्ट है।

Worst Looks Of The Week Deepika Padukone Mira Kapoor Vidya Balan Shilpa Shetty Raveena Tandon वर्स्ट लुक ऑफ़ द वीक दीपिका पादुकोन मीरा कपूर शिल्पा शेट्टी विद्या बालन रवीना टंडन