इस वीक हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस एक तरफ खूबसूरत इंडियन आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करते दिखीं तो दूसरी तरफ कुछ एक्ट्रेसेज़ ने बताया कि ऑल व्हाइट अवतार को स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी किया जाए। बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में शामिल है आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, जाह्नवी कपूर, श्रद्धा कपूर और मलाइका अरोरा का भी नाम, देखिए पूरी लिस्ट-
Best Looks Of The Week: आलिया, सोनाक्षी और जाह्नवी का इंडियन लुक और श्रद्धा, मलाइका और सान्या का ऑल व्हाइट अवतार
- Shikha Sharma
- Editorial
- Updated - 05 Apr 2019, 13:04 IST
1 आलिया भट्ट
अमी पटेल ने आलिया भट्ट को इस वीक अनामिका खन्ना के इस डार्क पर्पल अनारकली ड्रेस में स्टाइल किया। खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रोइडरी की इस ड्रेस का ग्रे एंड पर्पल कलर का दुपट्टा भी हमें बहुत अच्छा लगा। ब्रैंड नोरा ज्वेलरी की झुमके, Crimzon World की Wedges हील्स भी आलिया के इस लुक का हिसा थे। पुनीत सैनी ने आलिया का मेकअप किया है जो बिलकुल परफेक्ट है।
2 शिल्पा शेट्टी
अर्पिता मेहता के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक यह येलो ब्लू-ग्रीन लहंगा शिल्पा पर बहुत अच्छा लग रहा है। कटवर्क का ब्लाउज और इसका पैटर्न भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। कॉन्ट्रास्ट लुक देते हुए शिल्पा ने Minerali Store के ब्लू झुमके और ब्लू कड़े को इस लुक के साथ मैच किया। संजना बत्रा ने शिल्पा को स्टाइल किया है और हमें शिल्पा का मेकअप और हेयरस्टाइल भी बहुत अच्छा लगा।
3 जाह्नवी कपूर
इंडियन लुक में इस वीक जाह्नवी कपूर ने भी हमारा दिल जीता। स्टाइलिस्ट तान्या घर्वी ने जाह्नवी को अनामिका खन्ना के इस हैण्डमेड एम्ब्रोइडरी के वेस्ट कट जैकेट स्टाइल कुर्ते और प्लेन मैचिंग ग्रीन लहंगे के साथ स्टाइल किया। सिंपल इअरिंग और न्यूड मेकअप के साथ जाह्नवी की खुले वेवी बाल भी उनपर काफी सूट हो रहे थे।
4 सोनाक्षी सिन्हा
इस वीक सोनाक्षी सिन्हा का भी यह इंडियन लुक हमें बहुत पसंद आया। मेहरून कलर के हैण्डमेड चिकन स्टाइल एम्ब्रोइडरी की यह फुल लेंथ ड्रेस फाल्गुनी शहाने पीकॉक के कलेक्शन में से एक हैं। इसे सोनाक्षी ने मैच किया आम्रपाली की मेहरून पर्ल इअरिंग और मैचिंग रिंग के साथ। बता दें कि मोहित राय ने सोनाक्षी को स्टाइल किया है।
5 श्रद्धा कपूर
ऑल व्हाइट अवतार को कैरी करती दिखीं श्रद्धा कपूर। zara की इस कोर्ट स्टाइल बेल्टेड आउटफिट को श्रद्धा ने व्हाईट कलर की स्ट्रिपि सैंडल्स के साथ कैरी किया। लाइट मेकअप के साथ मेस्सी बन और व्हाईट कलर की ड्रेस को कॉन्ट्रास्ट टच देने एक लिए उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की लॉन्ग इअरिंग भी कैरी की।
6 सान्या मल्होत्रा
हाल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन में सान्या इस खूबसूरत व्हाइट आउटफिट के साथ रेड कारपेट पर उतरीं। ब्रैंड Jobert Paris की यह फ्लोर लेंथ ट्यूब स्टाइल ड्रेस को सान्या ने मिरारी ज्वेलर्स की सिंपल मल्टी कलर्ड ईयर रिंग्स के साथ कैरी किया। अपने कर्ली हेयर्स के मेस्सी बन और Natasha Mathias द्वारा किये गए परफेक्ट मेकअप में सान्या बहुत सुन्दर लग रही थीं। सान्या को मोहित राय ने स्टाइल किया था।
7 मलाइका अरोरा
मलाइका अरोरा ने भी इस वीक अपने ऑल व्हाइट अवतार से हमे इम्प्रेस किया है। Aiisha Ramadan की इस बिग बो और फ्रिल्ल्ड ड्रेस में मलाइका बहुत ही स्टाइलिश लग रही थीं। Dillano Luxurious Jewels की व्हाइट पर्ल राउंड शेप्ड इअरिंग के साथ उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक भी कैरी की। मिडल पार्टेड स्लीकी स्ट्रेट हेयर्स और व्हाइट हील्स भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे थे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।